Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    बेंगलुरु यूनिवर्सिटी में कुत्तों के हमले से 2 स्टूडेंट घायल:एक गंभीर, ICU में एडमिट; सुप्रीम कोर्ट के आदेश एक दिन बाद हुई घटना

    16 hours ago

    2

    0

    बेंगलुरु यूनिवर्सिटी कैंपस में मंगलवार को आवारा कुत्तों के हमले में दो छात्राएं घायल हो गईं। इनमें से एक की हालत गंभीर है। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। छात्राएं डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स के इंटीग्रेटेड MSc कोर्स के थर्ड ईयर की स्टूडेंट हैं। इनकी पहचान सौजन्या (कर्नाटक) और रेगा निक्षिता (तेलंगाना) के रूप में हुई है। कुत्तों के हमले से सौजन्या को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। वहीं, रेगा का इलाज चल रहा है। यह घटना सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को पकड़ने, उनकी नसबंदी करने और उन्हें शेल्टर होम में रखने के सख्त निर्देश जारी करने के एक दिन बाद हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- कुत्ते सड़कों पर लौटने नहीं चाहिए सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को चेतावनी दी थी कि आदेश में किसी भी तरह की रुकावट से कानूनी कार्रवाई हो सकती है। कोर्ट ने कुत्तों के हमले और रेबीज के खतरे से निपटने के लिए तुरंत कदम उठाने को कहा है। जस्टिस जेबी पारदीवाला और आर महादेवन की बेंच ने जोर देकर कहा कि सबसे पहले इलाकों से आवारा कुत्तों को हटाना चाहिए। अगर टीम बनानी है, तो जल्दी करें। सभी इलाकों को आवारा कुत्तों से मुक्त कराने के लिए यह पहला और सबसे जरूरी काम होना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि यह आदेश हमारे अपने फायदे के लिए नहीं, बल्कि आम लोगों के लिए है। इसमें किसी भी तरह की भावनाएं शामिल नहीं हो सकतीं। बच्चों को किसी भी कीमत पर रेबीज नहीं होना चाहिए। इस तरह की कार्रवाई से लोगों में यह भरोसा पैदा होना चाहिए कि वे आवारा कुत्तों के डर के बिना आजादी से घूम सकते हैं। 28 जुलाई- सुप्रीम कोर्ट ने रेबीज से मौतों को डराने वाला बताया सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को आवारा कुत्तों के हमलों के कारण रेबीज से होने वाली मौतों की घटनाओं पर खुद नोटिस लिया था। कोर्ट ने इसे बेहद चिंताजनक और डराने वाला बताया था। इससे पहले पशुपालन राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने 22 जुलाई को लोकसभा में बताया था कि 2024 में 37 लाख से ज्यादा डॉग बाइट्स के मामले आए। इसके अलावा 54 लोगों की मौत रेबीज से हुईं। रिपोर्ट दिल्ली में छह साल की बच्ची छवि शर्मा की मौत से जुड़ी हुई है। उसे 30 जून को एक कुत्ते ने काट लिया था। इलाज के बावजूद 26 जुलाई को उसकी मौत हो गई। मेनका गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उठाया सवाल राहुल ही नहीं बल्कि मेनका गांधी ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर सवाल उठाए हैं। मेनका ने भी सोमवार को कहा, 'दिल्ली में तीन लाख आवारा कुत्ते हैं। उन सभी को पकड़कर शेल्टर होम भिजवाया जाएगा। उनको सड़कों से हटाने के लिए दिल्ली सरकार को 1 हजार या 2 हजार शेल्टर होम बनाने होंगे। क्योंकि ज्यादा कुत्तों को एक साथ नहीं रखा जा सकता। देश में मणिपुर, दुनिया में नीदरलैंड्स में आवारा कुत्ते नहीं 2019 के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में ओडिशा में सबसे अधिक 1000 लोगों पर 39.7 कुत्ते हैं। वहीं, लक्षद्वीप-मणिपुर में कोई कुत्ते नहीं। जबकि दुनिया में नीदरलैंड्स ऐसा देश है जहां आवारा कुत्ते नहीं हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    7 monsoon hair care tips to avoid hair fall: Experts say don't forget oiling and deep conditioning
    Next Article
    वोटर वेरिफिकेशन पर हंगामा- विपक्ष ने लोकसभा में कागज फाड़े:चेयर की ओर फेंके; पीठासीन बोले- विपक्ष के उपनेता के इशारे पर ऐसा हुआ

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment