भागलपुर में कोचिंग के बाहर छात्रा पर हमला:एकतरफा प्यार में छात्र ने चाकू से 3 वार किए, 2 इंच तक मांस निकाला; भीड़ ने पीटा
16 hours ago

भागलपुर में बुधवार को एकतरफा प्यार में छात्र ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। छात्रा के हाथ पर 3 जगह चाकू के हमले के निशान हैं। आरोपी ने इस तरह से हमले किए हैं लड़की के हाथ का मांस 3 जगहों से 2 से 3 इंच तक निकल गया है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी बाघमारा और छात्रा जमसी की रहने वाली बताई जा रही है। दोनों ट्यूशन पढ़ने गए थे। वहीं कहासुनी के बाद छात्र ने छात्रा पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी के बाद भीड़ ने आरोपी छात्र को पकड़कर जमकर पिटाई की। जिसमें छात्र भी गंभीर रूप से जख्मी है। घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर की है। छात्रा पर हमले की जानकारी के बाद लोदीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीच बचाव करने पहुंची पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की हुई है। पुलिस की वर्दी भी फाड़ी गई है। DSP लॉ-एंड-ऑर्डर मौके पर पहुंचे सूचना के बाद DSP विधि व्यवस्था नवजीत कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बार लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया। घायल छात्रा का इलाज CNM हॉस्पिटल में चल रहा है। खबर लगातार अपडेट हो रही है... ---------------------- ये खबर भी पढ़िए... 'मुस्लिम लड़के का बहन से अफेयर, ये बर्दाश्त नहीं हुआ':पटना में बॉयफ्रेंड का मर्डर करने वाले भाई बोले-लोग ताने मारते थे-तुम्हारा जीजा जा रहा ''शहजादा मुस्लिम था, हम हिंदू। बहन का उससे अफेयर चल रहा था। वो हमारे घर के आसपास से गुजरता तो लड़के कहते थे- देखो तुम्हारा जीजा जा रहा है। हमारे साथियों को भी कहते थे- देखो ये तो तुम्हारा भी जीजा ही है।'' ''हम परेशान हो चुके थे। कई बार शहजादा को बहन से दूर रहने को कहा था। बहन को भी समझाया था, लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद हमने उसकी हत्या का प्लान बनाया और उसे मार दिया।'' ये कबूलनामा है पटना में बहन के बॉयफ्रेंड की हत्या करने वाले भाइयों का। 17 अगस्त को पटना के दीदारगंज थाना इलाके में शहजादा की हत्या हुई थी। पूरी खबर पढ़िए
Click here to
Read more