भागवत बोले- सेना और अर्थव्यवस्था को शक्तिशाली बनाना होगा:ताकि कई ताकतें मिलकर भी न जीत सकें; सुरक्षा के लिए दूसरों के भरोसे नहीं रह सकते
2 months ago

RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा है कि हमारे पास शक्तिशाली होने के अलावा कोई विकल्प नहीं है क्योंकि हम अपनी सभी सीमाओं पर बुरी ताकतों की दुष्टता देख रहे हैं। भागवत ने हिंदू समाज से एक होने और भारतीय सेना को ताकतवर बनाने की अपील की ताकि कई शक्तियां एक साथ आने पर भी उसे जीत न सकें। भागवत ने ये बातें आरएसएस वीकली मैगजीन ऑर्गनाइजर को दिए इंटरव्यू में कही हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ताकत को सद्गुणों और नैतिकता से भरा होना चाहिए। क्योंकि क्रूर शक्ति दिशाहीन हो सकती है और खुलेआम हिंसा कर सकती है। पाकिस्तान पर कहा था- भारत पड़ोसी को नुकसान नहीं पहुंचाता नई दिल्ली में किताब विमोचन के दौरान भागवत ने कहा था कि अहिंसा हमारा स्वभाव है, हमारा मूल्य है, लेकिन कुछ लोग नहीं बदलेंगे, चाहे कुछ भी कर लो, वे दुनिया को परेशान करते रहेंगे, तो उनका क्या करें। राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है, राजा को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। पहलगाम हमले पर कहा था- हिंदू कभी धर्म पूछकर नहीं मारेगा पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए भागवत ने मुंबई के एक इवेंट में कहा था कि आतंकवादियों ने लोगों से उनका धर्म पूछने के बाद हत्या की। हिंदू कभी ऐसा नहीं करेगा। यह लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच की है। हमारा देश कितना शक्तिशाली है यह दिखाने का समय आ गया है। भागवत ने कहा था- हमारे दिल में दर्द है। हम गुस्से में हैं। लेकिन बुराई को नष्ट करने के लिए ताकत दिखानी होगी। रावण, भगवान शिव के भक्त थे लेकिन वे बुराईयों से दूर नहीं रह सके। भगवान राम ने रावण को सुधरने का मौका भी दिया लेकिन बाद में सबक सिखाना ही पड़ा। पढ़ें पूरी खबर...
Click here to
Read more