बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा', लालू बोले-BJP को उखाड़ फेंको:राहुल ने कहा- ये संविधान बचाने की लड़ाई; तेजस्वी ने चुनाव आयोग को कठपुतली बताया
1 day ago

SIR के खिलाफ बिहार में राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' सासाराम से शुरू हुई है। सासाराम के सुआरा हवाई अड्डा ग्राउंड में जनसभा में राहुल बोले, 'ये संविधान को बचाने की लड़ाई है। पूरे देश में बीजेपी-आरएसएस संविधान को मिटाने पर तुले हैं।' 'जहां भी चुनाव होता है, ये जीतते हैं। महाराष्ट्र में ओपिनियन पोल कह रहे थे महागठबंधन चुनाव जीतेगा। लोकसभा में महागठबंधन जीतता है, लेकिन 4 महीने में उसी क्षेत्र में हम हारते हैं। हमने पता लगवाया तो पता चला 1 करोड़ नए वोटर जादू से पैदा हो गए।' 'बिहार की जनता वोटों की चोरी नहीं करने देगी। क्योंकि गरीब-कमजोर लोगों के पास सिर्फ वोट का हक है। आयोग जो कर रहा है, वो सबको पता है। इलेक्शन कमीशन को हम ये नहीं करने देंगे।' 'नरेंद्र मोदी जी और NDA अरबपतियों के साथ सरकार चलाती है। आप का पूरा धन 5-6 अरबपतियों को दिया जाता है।' लालू बोले- चोरों का हटाइए-भाजपा को भगाइए कई दिनों बाद जनसभा में शामिल हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा- 'चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए, हमारी पार्टी को जिताइए।किसी भी कीमत पर भाजपा, जो चोरी करती है, उसको सत्ता में आने नहीं देना है।' 'सब लोग एक हो जाइए और राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सभी मिलकर एकजुट होकर बीजेपी को उखाड़कर फेंकिए।'
तेजस्वी बोले- वोट की चोरी नहीं डाका है इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, 'आपके वोट की चोरी नहीं हो रही, बल्कि डाका डाला जा रहा है। बिहार लोकतंत्र की जननी है, तेजस्वी और राहुल की जोड़ी यहां से वोट के अधिकार को खत्म होने नहीं देगी।' 'आज वो वोटर लिस्ट से नाम काट रहे हैं। कल पेंशन, राशन कार्ड से नाम काटेंगे। मोदी सरकार बिहार के लोगों को चूना लगाना चाहती है, उन्हें पता नहीं है कि ये बिहार है, यहां खैनी के साथ चूना मिलाकर लोग खा जाते हैं।' खड़गे बोले- RSS वाले अंग्रेजों से नौकरी मांगते थे खड़गे ने कहा, 'आरएसएस के कितने लोग आजादी की लड़ाई में जेल गए। कितनों ने कुर्बानी दी। ये वो लोग हैं जो अंग्रेजों को नौकरी के लिए लेटर लिखते थे। ऐसे लोगों की प्रधानमंत्री लाल किले से तारीफ करते हैं।' 'बिहार में 65 लाख गरीब-मजदूरों के वोट कट गए। ये लोग वोट काट-काट कर अपनी जीत चाहते हैं। संविधान ने एक वोट का अधिकार सबको दिया है। इस अधिकार को हमें छीनने नहीं देना है। इसे आप मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ रहिए। और ये सरकार बदलेगी।' मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- 'बिहार में अंधे-बहरों की सरकार है। आने वाले समय में यहां भी आपकी सरकार बनेगी। आपकी मदद से बिहार में सरकार बदलेगी। उनकी बिहार में कोई नहीं सुनता। मेरे लोग ऐसा बोल रहे थे उनको हेलीपैड तक नहीं आने दिया गया। उनको वहां से रोका गया।' जनसभा में 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे लगाए गए। सासाराम से राहुल औरंगाबाद जाएंगे, वहां किसानों से उनकी मुलाकात होगी। 'वोट अधिकार यात्रा' से जुड़ी कुछ तस्वीरें.... लालू बोले- हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे वोटर अधिकार यात्रा पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे। लोकतंत्र को बचाने के लिए हम लोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं। आगे भी करते रहेंगे। मिटने नहीं देंगे।' राहुल की यात्रा को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। किसी को भी बिना परमिशन राहुल के पास जाने की इजाजत नहीं है। राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा 17 दिनों में 23 जिलों से गुजरेगी, जो 50 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। पंडाल में 50 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम जनसभा के बाद राहुल गांधी शाम 4 बजे डेहरी के लिए रवाना होंगे। वहां थाना चौक से पैदल मार्च की शुरुआत करेंगे। इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी की सभा के लिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया। 50,000 से अधिक कुर्सियां लगाईं गई है। पंडाल लगभग 20 लाख से अधिक रुपए में बनाया गया है। वोट अधिकार यात्रा का आज का शेड्यूल SIR को लेकर चुनाव आयोग पर विपक्ष हमलावर महागठबंधन का कहना है कि वे इस यात्रा के जरिए लोगों तक अपनी बात रखेंगे और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करेंगे। ---------------------------------------- राहुल गांधी की यात्रा से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....
Click here to
Read more