Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भारतीय डेलीगेशन के रूस पहुंचने से पहले यूक्रेन का हमला:मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, 40 मिनट तक आसमान में फंसे रहे

    2 months ago

    12

    0

    रूस की राजधानी मॉस्को गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का विमान गुरुवार को 40 मिनट तक आसमान में चक्कर काटता रहा। दरअसल, मॉस्को के आसमान में यूक्रेन के ड्रोन मौजूद थे। इसके कारण विमान के लैंडिंग में भी देरी हुई। इस डेलिगेशन का नेतृत्व DMK सांसद कनिमोझी कर रहीं हैं। रूसी अधिकारियों के मुताबिक, एयर डिफेंस फोर्स ने रातभर में 105 ड्रोन मार गिराए, जिनमें से 26 मॉस्को की तरफ उड़ रहे थे। मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने टेलीग्राम पर बताया कि गिरते मलबे के कारण कुछ जगहों पर नुकसान हुआ है, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। रुसी मीडिया के अनुसार, मॉस्को से लगभग 400 किलोमीटर दूर येलेट्स शहर पर कई यूक्रेनी ड्रोन ने हमला किया। यूक्रेनी ड्रोन हमलों की वजह से रूस की 153 उड़ानें प्रभावित हुईं। हवाई सेवा एजेंसी 'रोसावियात्सिया' ने मॉस्को के शेरमेत्येवो, डोमोडेडोवो, झुकोवस्की और वोनुकोवो एयरपोर्ट्स पर उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दीं। इस वजह से हजारों यात्री प्रभावित हुए। डेलिगेशन की बैठक की 4 तस्वीरें देखें... रूस, स्पेन समेत पांच देशों का दौरा करेगी डेलिगेशन मॉस्को में भारतीय राजदूत विनय कुमार ने प्रतिनिधिमंडल का डोमोडेडोवो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया, और भारत-रूस संबंधों पर जानकारी दी। दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डीएमके सांसद कनिमोझी कर रही हैं। इनके साथ डेलिगेशन में सांसद राजीव राय, कैप्टन ब्रिजेश चौटा , प्रेम चंद गुप्ता, अशोक मित्तल और राजदूत मंजीव पुरी शामिल है। रूस से होते हुए यह प्रतिनिधिमंडल स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन का दौरा करेगा भारत के 59 सांसदों 33 देशों में जाएंगे भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद किए ऑपरेशन सिंदूर का मकसद बताने और पाकिस्तान का असल चेहरा दुनिया के सामने लाने के लिए, देश के 59 सांसदों को 33 देशों में भेजा है। जिसमें 59 सांसद 7 सर्वदलीय टीमों (डेलिगेशन) में बंटे हैं। दुनिया को 5 बड़े संदेश देंगे डेलिगेशन नीचे जानिए कौन से सांसद किस देश में जाएंगे... -------------------------- ये खबर पढ़ें... श्रीकांत शिंदे का डेलिगेशन अबूधाबी पहुंचा:शिवसेना सांसद बोले- UAE आतंकियों को पनाह देने वालों के साथ नहीं, भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला सर्वदलीय डेलिगेशन गुरुवार को UAE पहुंचा। अबू धाबी में राष्ट्रीय मीडिया कार्यालय के महानिदेशक डॉ. जमाल मोहम्मद ओबैद अल काबी से डिलेगेशन ने मुलाकात की और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    एक साल और IB चीफ रहेंगे तपन डेका:डोभाल के करीबी, 26/11 में काउंटर अटैक कराने वाले अफसर; असम मूवमेंट में हिस्सा ले चुके हैं
    Next Article
    Indian-origin man in Carmel asks his staff one question, lands in jail for conspiracy to kill wife

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment