भास्कर अपडेट्स:AAP नेता सौरभ भारद्वाज का आरोप- ED ने दस्तावेज चुराए, LG मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे
19 hours ago

आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाए कि कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मेरे घर से कागजात चुराए और मनमाने ढंग से लिखे गए बयानों पर दस्तखत करने के लिए दबाव डाला। भारद्वाज ने उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना पर उन्हें फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया। ED ने मंगलवार को भारद्वाज के 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी दिल्ली में AAP सरकार के दौरान स्वास्थ्य परियोजनाओं से जुड़े एक घोटाले की जांच से जुड़ी थी। आज की अन्य बड़ी खबरें... मराठा आरक्षण मामला- मनोज जारंगे को मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन की इजाजत मराठा आरक्षण मामले में मनोज जारंगे को मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन करने की सशर्त इजाजत मिल गई है। वे 29 अगस्त को विरोध प्रदर्शन रैली कर सकेंगे। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास गढ़चिरौली में मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर गढ़चिरौली-नारायणपुर सीमा के पास बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत चार नक्सलियों को मार गिराया। नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम को ऑपरेशन पर भेजा गया था। टीम ने कोपरशी गांव के पास जंगल में सर्च शुरू किया। तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई इस गोलीबारी के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग में चार नक्सली ढेर हो गए। ओडिशा के बालासोर में महिला को किडनैप कर 6 महीने तक गैंगरेप, सभी आरोपी फरार ओडिशा के बालासोर जिले में 23 वर्षीय महिला को किडनैप करके उसके साथ छह महीने तक गैंगरेप का मामला सामने आया है। भोगराई पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। पीड़िता ने मंगलवार को शिकायत में कहा कि उसके इलाके का एक शख्स उसे किडनैप करके मयूरभंज जिले के बारीपदा में लेकर गया। वहां उसे छह महीने से रखा था। इस दौरान कई लोगों ने रेप किया। वह हाल ही में भागने में कामयाब रही। पुलिस ने बताया कि महिला की मां ने 3 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी एक आदमी के साथ भाग गई और उसके 3 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के गहने ले गई। पूर्व सांसद बोले- गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी ने कारसेवकों के शव गांवों में नहीं जाने दिए, इससे दंगे रुके पूर्व राज्यसभा सांसद तरलोचन सिंह ने दावा किया है कि 2002 के गुजरात दंगे लोगों की सामान्य प्रतिक्रिया थे। इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा- 'उस समय मैं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष था और मैंने खुद जांच की थी।' तरलोचन सिंह ने नरेंद्र मोदी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि मोदी ने कारसेवकों के शव गांवों में नहीं जाने दिए, जिससे दंगे फैलने से रुके। गुजरात दंगे 2002 में गोधरा कांड के बाद हुए थे, जब साबरमती एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया गया था। असम में इंटरनेशनल बॉर्डर से 3 दिन में 51 बांग्लादेशी पकड़े गए, सुरक्षाबलों ने वापस बांग्लादेश भेजा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने श्रीभूमि जिले में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पिछले तीन दिनों में 51 संदिग्ध बांग्लादेशियों को पकड़ा है। इसके बाद उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है। सीएम सरमा ने X पर पोस्ट शेयर कर बताया कि रविवार को 30 और मंगलवार को 21 घुसपैठियों को श्रीभूमि बॉर्डर से पकड़ा गया। घुसपैठ के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। डीके शिवकुमार ने कहा- मां चामुंडेश्वरी सिर्फ हिंदुओं की नहीं, भाजपा ने हिंदू परंपराओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि चामुंडी मंदिर और मां चामुंडेश्वरी सबकी हैं, सिर्फ हिंदुओं की नहीं। भाजपा ने उन पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। यह विवाद लेखक बनु मुश्ताक द्वारा मैसूर दशहरा उद्घाटन की घोषणा के बाद सामने आया। शिवकुमार ने भी इसे राजनीति बताया, जबकि बीजेपी ने कांग्रेस पर हिंदू परंपराओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया। यूपी के शाहजहांपुर में कारोबारी ने परिवार के साथ सुसाइड किया, 4 साल के बेटे को जहर देकर पति-पत्नी फंदे से लटके यूपी के शाहजहांपुर में एक कारोबारी ने परिवार के साथ सुसाइड कर लिया। पहले अपने 4 साल के बेटे को जहर दिया, फिर पति-पत्नी फंदे से लटक गए। बताया जा रहा है कि व्यापार में घाटा होने से कारोबारी परेशान था। बुधवार सुबह घर में कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने खिड़की के झांककर देखा तो कमरे में पति-पत्नी के शव फंदे से लटके हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई।तीनों को अस्पताल ले जा गया। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ें... महाराष्ट्र के विरार में 4 मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत, 9 को बचाया गया; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार में बुधवार सुबह एक 4 मंजिला इमारत गिर गई। इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। 9 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। सभी को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। NDRF, दमकल विभाग और पुलिस मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इमारत में 12 परिवार रहते थे।
Click here to
Read more