Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:AAP नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार केस बंद, कोर्ट बोला- CBI को 4 साल में कोई सबूत नहीं मिला

    1 week ago

    7

    0

    दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस बंद कर दिया। स्पेशल जज दिग विनय सिंह ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार की। फैसला सुनाते हुए कहा- 4 साल की जांच के बाद सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला। दरअसल, सत्येंद्र जैन पर आरोप था कि उन्होंने PWD मंत्री रहते हुए नियमों के विरुद्ध विभाग में भर्तियां कराई थीं। इसको लेकर दिल्ली सरकार की विजलेंस डिपार्टमेंट ने 29 जुलाई 2019 में FIR दर्ज की थी, फिर CBI ने इस मामले में जांच शुरू की थी। कोर्ट के फैसले पर AAP नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आप नेताओं के खिलाफ लगाए गए सारे केस झूठे हैं। समय के साथ सभी केसों में सच्चाई सामने आ जाएगी। हमारे ऊपर झूठे केस लगाकर हमें जेल भेजा गया। जिन लोगों ने ये झूठे केस लगाए और जिन नेताओं के कहने पर ये झूठे केस लगाए, क्या उन सबको जेल नहीं भेजना चाहिए?' केजरीवाल ने आगे कहा कि हम पर दिन रात कीचड़ उछाला गया, हमारे परिवारों को इतनी पीड़ा झेलनी पड़ी, उस सबकी भरपाई? जब चाहा फर्जी केस कर दिया, जब चाहा जेल भेज दिया, और जब मन किया क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी? क्या ये न्याय है? आज की अन्य बड़ी खबरें... BRS नेता K कविता 72 घंटे की भूख हड़ताल पर, तेलंगाना में 42% OBC आरक्षण बिल की मंजूरी की मांग BRS पार्टी की एमएलसी के कविता ने सोमवार को हैदराबाद के धरना चौक पर 72 घंटे का भूख हड़ताल शुरू किया। उनकी मांग है कि तेलंगाना OBC आरक्षण बिल, जो सरकारी नौकरियों, शिक्षा और स्थानीय निकाय चुनावों में 42% कोटा देता है, को तुरंत मंजूरी दी जाए। कविता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों तेलंगाना के OBC समुदायों के साथ छल कर रही हैं। उनका कहना है कि बिल राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए लंबित है, वहीं एक अध्यादेश (ऑर्डिनेंस) राज्यपाल के पास अटका हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में 42% आरक्षण का वादा किया था, लेकिन अब तक स्पष्ट नहीं किया कि इसमें मुसलमान शामिल हैं या नहीं। वहीं बीजेपी कह रही है कि अगर OBC में मुसलमान होंगे तो वह समर्थन नहीं करेगी। मेघालय में कार 70 फुट गहरी खाई में गिरी, प्रेग्नेंट महिला सहित 3 लोगों की मौत, 2 लापता मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में एक कार 70 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लापता हैं। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब 7 बजे शिलांग-डॉकी रोड पर रंगैन के पास हुई। कार शिलांग से पिनुरसला जा रही थी, तभी हाईवे पर तीखे मोड़ पर चालक ने कंट्रोल खो दिया। पुलिस के मुताबिक, कार में एक गर्भवती महिला सहित पांच लोग सवार थे। घंटों की मशक्कत के बाद, केवल तीन शव ही मिले हैं। इनमें एक महिला, एक पुरुष और एक नाबालिग के शव हैं। बाकी शवों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर 2023 से निर्माण कार्य चल रहा है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि सड़क पर कोई साइन बोर्ड नहीं है, कोई रेलिंग नहीं है और सुबह के समय विजिबिलिटी लगभग जीरो होती है। इसके कारण यहां अक्सर हादसे होते हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर ₹15 करोड़ के गांजे के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, विदेश मंत्रालय के नाम से पैकेट में छिपा रखा था मुंबई कस्टम ने रविवार को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री को 15 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया। गांजे की अनुमानित कीमत 14.73 करोड़ रुपए है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपी बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा था। उसने 'विदेश मंत्रालय (ME) के राजनयिक पाउच' लिखे एक पैकेट में गांजा छिपा रखा था। पैकेट पर विदेश मंत्रालय का स्टांप लगा था और उसे विदेश मंत्रालय के ऑफिशियल टेप से सील किया गया था। यात्री के ट्रॉली बैग में अलग-अलग UNODC (United Nations Office on Drugs and Crime) और टॉप सिक्रेट मिशन नाम से कई फर्जी रिपोर्ट्स भी थे। आरोपी पैकेट को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गोपनीय राजनयिक सामान बताकर जांच से बचने की कोशिश कर रहा था। उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मणिपुर में तीन अलग-अलग जगहों से 8 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद मणिपुर सुरक्षा बलों ने रविवार को इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व और बिष्णुपुर जिलों में चार अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के आठ उग्रवादियों को अरेस्ट किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि कंगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी के पांच सक्रिय कार्यकर्ताओं को तीन जिलों के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए इन उग्रवादियों पर जबरन वसूली, गोलीबारी करने, अपहरण में शामिल होने और अवैध हथियार रखने समेत कई आरोप हैं। इनके पास से एक 9 एमएम पिस्तौल, एक भरी हुई मैगजीन और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुरी हादसा- जिंदा जलाई गई नाबालिग लड़की का शव ओडिशा पहुंचा; शनिवार को दिल्ली एम्स में दम तोड़ा ओडिशा के पुरी में जिस 15 साल की लड़की को जिंदा जलाया गया था, उसका शव रविवार रात दिल्ली एम्स ओडिशा लाया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, नाबालिग का शव पुरी जिले के बलंगा में उसके पैतृक स्थान पर पहुंचा। दिल्ली के एम्स में पोस्टमार्टम के बाद, लड़की का शव एक सेवा विमान से लाया गया। लड़की ने शनिवार को दम तोड़ दिया। मुख्तार अंसारी का बेटा पुलिस की गिरफ्त में, पिता की जब्त संपत्तियों को वापस पाने जाली दस्तावेज बनाए गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के सबसे छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। उसने अपनी मां अफसा अंसारी के जाली हस्ताक्षर करके जब्त संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं। मोहम्मदाबाद थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। उमर अंसारी को रविवार को अपने पिता की ज्ब्त संपत्तियों को वापस पाने के लिए अदालत में कथित तौर पर जाली दस्तावेज़ जमा कर दिए थे।
    Click here to Read more
    Prev Article
    झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का निधन:रांची पहुंचा पार्थिव देह, रामगढ़ में कल अंतिम संस्कार किया जाएगा, छोटे बेटे बसंत सोरेन मुखाग्नि देंगे
    Next Article
    हिमाचल सरकार-संगठन को लेकर दिल्ली में हलचल:मंत्रियों ने राहुल-खड़गे के समक्ष नाराजगी जताई; दखलअंदाजी से नाखुश, अध्यक्ष की रेस में नया नाम जुड़ा

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment