Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:मुंबई में AC वायर के करंट से 10वीं के छात्र की मौत, बैडमिंटन खेलते समय हुआ हादसा

    1 month ago

    8

    0

    मुंबई के नायगांव इलाके में शुक्रवार शाम एक 10वीं कक्षा के एक छात्र की एसी के वायर से करंट लगने से मौत हो गई। हादसा बैडमिंटन खेलते समय हुआ। 15 साल का आकाश साहू अपने दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेल रहा था। इसी बीच उनकी शटलकॉक पहली मंजिल पर बने घर की खिड़की में फंस गई। छात्र शटलकॉक निकालने के लिए खिड़की पर चढ़ा। वह शटलकॉक निकालने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच उसे करंट लग गया और वह खिड़की से चिपक गया। एक दोस्त ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन करंट के झटके से दोनों दूर गिर गए। इसके बाद और दोस्त आए और आकाश को उठाकर ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी समाने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि लड़का शटलकॉक निकालने के लिए घर की खिड़की पर चढ़ता है। इसी दौरान उसे करंट लग जाता है और वह बेहोश होकर नीचे गिर जाता है। आज की अन्य बड़ी खबरें... दिल्ली के सदर बाजार इलाके में दुकान में आग लगी, 10 फायर बिग्रेड मौके पर दिल्ली के सदर बाजार में एक दुकान में शनिवार दोपहर आग लग गई। घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दुकान में से काला धुआं निकलता नजर आ रहा है। फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां मौके पर हैं। आग बुझाने का काम जारी है। ISRO ने गगनयान के लिए सर्विस मॉड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गगनयान मिशन के लिए सर्विस मॉड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम (एसएमपीएस) का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इसरो ने शनिवार को बताया कि इस सिस्टम के सभी जरूरी परीक्षण भी पूरे कर लिए गए हैं। शुक्रवार को इस सिस्टम का 350 सेकंड (करीब 6 मिनट) तक एक बड़ा परीक्षण किया गया। इसका मकसद यह देखना था कि अगर उड़ान के दौरान कोई गड़बड़ी हो जाए और मिशन को बीच में रोकना पड़े तो यह सिस्टम सही तरीके से काम कर पाएगा या नहीं। गौरतलब है कि गगनयान मिशन भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन है। इसरो ने एक बयान में कहा कि हॉट परीक्षण के दौरान प्रोपल्शन सिस्टम का प्रदर्शन पूर्वानुमानों के अनुसार सामान्य रहा। इसरो के मुताबिक,यह सिस्टम उस हिस्से को मदद करता है जो इंसानों को लेकर अंतरिक्ष में जाएगा। इसका काम रॉकेट को ऑर्बिट में पहुंचाना व दिशा को कंट्रोल करना है। साथ ही अगर कोई गड़बड़ी हो जाए तो मिशन को बीच में रोककर अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित धरती पर वापस लाना है। अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्री लापता; सर्च ऑपरेशन शुरू जम्मू-कश्मीर के रेलपतरी में अमरनाथ यात्रा के दौरान लापता हुए एक यात्री की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। आशंका है कि यात्री रास्ते में एक नाले में गिर गया। लापता यात्री की पहचान सुरिंदर पाल अरोड़ा के रूप में हुई है, जो लुधियाना के रहने वाले हैं और गैन चंद अरोड़ा के पुत्र हैं। वह अमरनाथ गुफा की ओर जाते समय छेश्मा पॉइंट के पास अचानक लापता हो गए। जानकारी मिलते ही जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस, SDRF, ITBP और स्थानीय पुलिस की टीमें एक साथ मौके पर पहुंचीं और संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हल्दीराम के डायरेक्टर से 9.5 करोड़ रुपए की ठगी, कंपनी में निवेश का झांसा दिया मिठाई-नमकीन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हल्दीराम के एक डायरेक्टर से मुंबई के चार लोगों ने ₹9.38 करोड़ की ठगी की। इन्होंने निवेश पर ऊंचे रिटर्न का वादा किया था। आरोपियों की पहचान बांद्रा निवासी समीर अब्दुल हुसैन लालानी (51), पत्नी हीना लालानी (47), बेटे अलीशान लालानी (25) और ठाणे के कल्याण निवासी प्रकाश भोसले के रूप में हुई है। पुलिस ने मुताबिक, लालानी परिवार ने हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल लि. और ओम इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर कमल अग्रवाल को अपनी कंपनी रॉयल ड्राईफ्रूट्स प्रा.लि. में निवेश का झांसा दिया। उन्होंने अग्रवाल के निवेश अधिकारी से संपर्क किया, जाली बैलेंस शीट और व्यावसायिक रिकॉर्ड पेश किए। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरी, स्थानीय लोग बचाव में जुटे दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई। स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। मलबे से तीन-चार लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। अभी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    Gastroenterologist shares what your stool's colour, consistency, and frequency tell about your gut health
    Next Article
    ओडिशा के कॉलेज में छात्रा ने आग लगाई, Video:HOD के मानसिक-शारीरिक शोषण से परेशान थी; आरोपी गिरफ्तार, प्रिंसिपल सस्पेंड

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment