Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    सोनाली फोगाट मर्डर केस, 3 साल में 50 तारीख:परिजन को मलाल- आरोपी जमानत पर खुले घूम रहे, CBI मर्डर मोटिव नहीं ढूंढ पाई

    7 hours ago

    1

    0

    हरियाणा में टिक-टॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत को आज 3 साल पूरे हो गए। इन 3 साल में CBI लंबी जांच के बाद सोनाली के मर्डर का मोटिव यानी वजह का खुलासा नहीं कर पाई है। भाई वतन ढाका व रिंकू ढाका कहते हैं, 'केस में 50 से ज्यादा तारीख लग चुकी हैं। आरोपी जमानत पर बाहर आ चुके हैं। परिवार न्याय पाने की उम्मीद में बैठा है।' साल 2022 में 22-23 अगस्त की दरमियानी रात में सोनाली की गोवा के अंजुन बीच पर कर्लीज रेस्टोरेंट-क्लब में मौत हो गई थी। ड्रग्स की ओवरडोज मौत का कारण माना गया। उनके परिवार ने सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर सिंह पर मर्डर के आरोप लगाए थे। CBI ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ चार्जशीट पेश की। हालांकि 8 महीने बाद ही आरोपी जमानत पर बाहर आ गए। परिवार ने 2 साल पहले आरोपियों की जमानत खारिज करने की अपील की, लेकिन कोई फैसला नहीं आया। परिवार मानता है कि अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है, जिससे हमें महसूस हो कि केस में कुछ हमारे पक्ष में हो रहा है। गोवा की जिला कोर्ट में इस मामले में अगली तारीख 3 सितंबर लगी हुई है। जानिए 3 साल बाद परिवार जांच और केस से कितना संतुष्ट... भाई बोले- बस तारीख पर तारीख मिल रहीं सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका और रिंकू ढाका ने बताया कि तारीख पर तारीख ही मिल रही हैं। आरोपियों की जमानत कैंसिल करने के लिए एप्लिकेशन लगा रखी है। मामले में पांच वकील पैरवी कर रहे हैं। दो वकील मुंबई से किए हुए हैं। एक वकील सीबीआई व एक हाईकोर्ट से मिला हुआ है। एक गोवा का लोकल वकील भी किया हुआ है। अब तक 50 से ज्यादा बार मिली डेट ढाका ने बताया कि अब तक 50 से ज्यादा बार कोर्ट से डेट मिल चुकी है। सुधीर व सुखविंदर को जमानत नहीं मिली थी, तब हर 14 दिन में सुनवाई होती थी। मगर अब लगभग हर महीने डेट मिल रही है। आरोपियों को जमानत मिल गई। पहले शर्त थी कि गोवा नहीं छोड़कर जा सकेंगे। अब गोवा छोड़ने की भी परमिशन मिल गई है। सोनाली की गाड़ी अभी भी सुधीर चला रहा वतन व रिंकू ढाका ने बताया कि सोनाली के पास दो गाड़ियां थीं। इसमें से एक गाड़ी टाटा सफारी की एनओसी सोनाली फोगाट के नाम है। मगर उस गाड़ी को अभी भी सुधीर सांगवान चला रहा है। इसके लिए भी कोर्ट में अर्जी लगा रखी है। 25 लाख का सामान ले गया सुधीर गुरुग्राम में सोनाली फोगाट ने फ्लैट किराए पर लिया हुआ था। इसका रेंट एग्रीमेंट सुधीर ने अपने नाम से बनवाया हुआ था। वतन व रिंकू का आरोप है कि इस फ्लैट में ज्वेलरी व अन्य सामान सहित करीब 25 लाख रुपए का सामान था, सुधीर ले गया। उस सामान और गाड़ी को वापस दिलाने के लिए भी वह कोर्ट में अर्जी लगा चुके हैं। अपडेट लेने के लिए CBI ऑफिस जाना पड़ रहा रिंकू और वतन ढाका कहते हैं कि अभी तक मामले में गवाहों को भी नहीं बुलाया गया। बहस भी नहीं हुई है। न्यायपालिका पर विश्वास तो है, लेकिन इंसाफ की उम्मीद धुंधली हो रही है। यहां तक की सीबीआई से अपडेट लेने के लिए उन्हें दिल्ली के चक्कर काटने पड़ते हैं। फोन पर तो अफसरों से बात भी नहीं हो पाती है। बेटी की स्कूलिंग पूरी, अब कॉलेज में लेगी एडमिशन सोनाली फोगाट की बेटी वसुंधरा की स्कूलिंग पूरी हो गई है। वह 12वीं पास कर चुकी है। अब आगे उसको कॉलेज में एडमिशन लेना है। फिलहाल वह ज्यादातर समय अपने नाना-नानी के पास फतेहाबाद जिले के गांव भूथन खुर्द में ही रहती है। कभी-कभार हिसार अपनी मौसी के पास भी चली जाती है। भाई बोले- मर्डर तो है ही, गवाह और सबूत पर्याप्त वतन ढाका ने कहा कि उनकी बहन का मर्डर किया गया है। इसको साबित करने के लिए गवाह और सबूत भी पर्याप्त हैं। टैक्सी ड्राइवर से लेकर वेटर तक के बयान हैं। टैक्सी ड्राइवर को सुधीर द्वारा कहा गया कि सोनाली की तबीयत खराब है, लेकिन उसको हॉस्पिटल नहीं ले जाया गया। वेटर के बयान हैं, जिसने कहा कि चार घंटे तक बाथरूम में रखा। 500 रुपए देकर उसे गेट नहीं खोलने के लिए कहा गया। 2500 पेज की चार्जशीट सीबीआई ने पेश की, उसमें सारी चीजें हैं। सुधीर-सुखविंदर ने लगा रखी है केस डिस्चार्ज के लिए एप्लिकेशन रिंकू ढाका ने बताया कि ट्रायल से पहले ही इस केस को डिस्चार्ज करने के लिए सुधीर सांगवान व सुखविंदर ने वकील के जरिए एप्लिकेशन दे रखी है। उनका कहना है कि हमारा इसमें कोई रोल नहीं है। हमें बरी कर दिया जाए। हम तो शुरू से ही आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। 2 साल पहले लगाई बेल रिजेक्शन एप्लिकेशन पर कोई सुनवाई नहीं रिंकू का आरोप है कि गोवा हाईकोर्ट में उन्होंने सुधीर को जिला कोर्ट से मिली बेल की रिजेक्शन के लिए 2 साल पहले एप्लिकेशन लगाई थी। मगर उस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। सिलसिलेवार तरीके से जानिए…टिक-टॉक स्टार की मौत की कहानी, जिसमें कारण अभी रहस्य बना है गोवा टूर पर गईं थीं सोनाली सोनाली फोगाट 2022 में 22 से 25 अगस्त के लिए गोवा टूर पर गईं थी। उनके साथ उनका दोस्त सुखविंदर सिंह और PA सुधीर सांगवान था। 22 अगस्त को सुबह सोनाली और सुधीर गोवा पहुंचे। डिस्को में तबीयत बिगड़ी 22 अगस्त की रात को वे एक डिस्को में गए। यहां सोनाली के साथ सुधीर और उनका फ्रेंड सुखविंदर भी था। वहां पर सोनाली की तबीयत बिगड़ गई। सुधीर-सुखविंदर सोनाली को होटल ले गए। 23 अगस्त की सुबह खबर आई कि सोनाली की मौत हो गई। भाई ने कहा- प्रॉपर्टी के लिए हत्या हुई सुधीर ने परिजन को बताया कि सोनाली की मौत हो गई। इसका कारण हार्टफेल बताया। सोनाली के भाई रिंकू ढाका और जीजा अमन पूनिया गोवा पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी के लिए सोनाली की हत्या हुई। हत्या का केस दर्ज, सुधीर-सुखविंदर गिरफ्तार सोनाली फोगाट की मौत का मामला हाईप्रोफाइल बन गया। भाई के आरोप के बाद गोवा पुलिस ने सुधीर-सुखविंदर समेत 5 लोगों पर मर्डर का केस दर्ज कर लिया। 25 अगस्त को सुधीर-सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया। परिवार ने CBI जांच की मांग की। हरियाणा की कई खाप पंचायतें सोनाली फैमिली के समर्थन में आ गईं। मामला बढ़ता देख केंद्र ने CBI को जांच सौंप दी। CBI की टीम ने हिसार पहुंचकर फैमिली के बयान दर्ज किए। सोनाली के हिसार स्थित फार्म हाउस और घर की जांच की। गुरुग्राम में फ्लैट की भी तलाशी CBI ने सुधीर-सोनाली के गुरुग्राम स्थित फ्लैट पर छानबीन की। यह वही फ्लैट था, जहां सोनाली फोगाट आखिरी बार सुधीर सांगवान के साथ ठहरी थी। ये फ्लैट गुरुग्राम की ग्रींस सोसाइटी के टावर नंबर 4 में है। 901 नंबर इस फ्लैट को सुधीर सांगवान और सोनाली ने किराए पर लिया हुआ था। इस फ्लैट में रहने के लिए सुधीर सांगवान ने किराएनामे में सोनाली को अपनी पत्नी बताया था। 22 नवंबर को चार्जशीट पेश की CBI ने सोनाली केस में 22 नवंबर 2022 को कोर्ट में चार्जशीट पेश की। इस चार्जशीट में 100 पेजों की फोरेंसिक रिपोर्ट भी शामिल थी। मेडिकल रिपोर्ट में सुधीर और सोनाली दोनों के ब्लड सैंपल में 4 तरह के केमिकल मिले थे। ये केमिकल थे- मेथामफेटामाइन, एमफेटामाइन मिथोक्सी कॉर्बोनाइल, इथाइल एल्कोहल, कैनाबिडियोल। मेडिकल रिपोर्ट में ब्रेन-फेफड़ों में सूजन CBI की चार्जशीट में दायर मेडिकल रिपोर्ट डॉक्टर ने लिखा- ''सेरिब्रल और पल्मोनरी, एडिमा से ब्रेन और फेफड़ों में सूजन आ गई। जिसकी वजह से सोनाली की मौत हो सकती है। इन चिकित्सीय लक्षणों के कारण आदमी को सांस आना बंद हो जाता है। फेफड़ों और दिमाग में सूजन आ जाने से उसकी मौत हो जाती है।'' जुलाई 2018 में टिक-टॉक प्लेटफॉर्म से जुड़ीं पति की मौत के करीब 2 साल बाद सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टिक-टॉक प्लेटफॉर्म से उनकी प्रसिद्धि और फॉलोअर्स बढ़े। आखिरी समय में उनके टिक-टॉक पर लगभग 2.4 लाख फॉलोअर्स थे। इसी प्रसिद्धि के चलते 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें पूर्व सीएम भजनलाल के गढ़ आदमपुर में भजन के बेटे कुलदीप बिश्नोई के सामने मैदान में उतार दिया था। बेटी वसुंधरा चला रहीं मां का फेसबुक अकाउंट सोनाली के इंस्टाग्राम पर लगभग 8.85 लाख, टिक-टॉक पर लगभग 2.4 लाख और फेसबुक पर लगभग 1 लाख फॉलोअर्स थे। यह आंकड़ा अगस्त 2022 का है, जब उनकी मौत हुई। अभी फेसबुक पर आंकड़ा 2.55 लाख पहुंच चुका है। सोनाली का फेसबुक अकाउंट अब बेटी वसुंधरा चला रही है। इस अकाउंट पर बेटी कई बार मां से जुड़ी फोटो व यादें शेयर करती है। पिछले साल 21 सितंबर को मां को बर्थडे विश किया था। इसके अलावा मां के आदमपुर विधानसभा चुनाव से जुड़ी फोटो स्टोरी शेयर की थी। पहला चुनाव हारीं सोनाली, बहन को मिली विरासत सोनाली फोगाट ने 2019 में आदमपुर से BJP की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा। जहां वह कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई से हार गई। कुलदीप अब BJP में शामिल हो चुके हैं। सोनाली की मौत के बाद सोनाली की राजनीतिक विरासत बहन रुकेश पूनिया को सौंप दी गई। रुकेश ने चुनाव लड़ने की घोषणा की, लेकिन बाद में पीछे हट गईं। वह कांग्रेस में शामिल हुईं और आदमपुर से टिकट मांग रही थी। मगर उन्हें टिकट नहीं मिला। हालांकि अब उतनी सक्रिय नहीं हैं। --------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... सोनाली नाम के पीछे लगाती थी 'सिंह':महंगी गाड़ियों और गोल्ड की शौकीन; फॉर्म हाउस पर विदेश नस्ल के पैट टिक-टॉक स्टार सोनाली फौगाट हमेशा लग्जरी लाइफ जीती रही। वह गहनों, कारों और विदेशी नस्ल के कुत्तों की शौकीन रही। वह हमेशा साइन करते हुए सोनाली फौगाट की जगह सोनाली सिंह शब्द यूज करती थी। ढंढूर गांव के पास स्थित उसका आलीशान फार्म हाउस इन चीजों का गवाह है। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-3 में बनेगी सिफ्ट सिटी:गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर बनेगा हाईटेक फाइनेंस-टेक हब, केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव
    Next Article
    Kasparov teases Anand: 'I should give him a chance to ...'

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment