भास्कर अपडेट्स:ओडिशा के भुवनेश्वर में कोडीन सिरप की 26,000 से अधिक बोतलें जब्त, एक गिरफ्तार
22 hours ago

IIT बॉम्बे के स्टूडेंट ने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की मुंबई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के एक स्टूडेंट ने शनिवार सुबह हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 22 साल का रोहित दिल्ली का रहने वाला था और IIT बॉम्बे में साइंस स्ट्रीम में पढ़ रहा था। घटना सुबह करीब 2.30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चश्मदीदों के अनुसार, हॉस्टल में रहने वाला एक अन्य छात्र हॉस्टल की छत पर अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहा था और उसी समय रोहित ने छलांग लगा दी। ओडिशा क्राइम ब्रांच ने अवैध नशीली दवाओं के कारोबार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोडीन-आधारित कफ सिरप की 26,000 से ज़्यादा बोतलें जब्त की हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में एक शख्स को भी अरेस्ट किया गया है, जिससे आगे की पूछताछ की जा रही है। लगभग 25 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। क्राइम ब्रांच के डीजीपी विनयतोष मिश्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया- एलआईसी कॉलोनी बादाम बाड़ी के पास स्थित एक निजी कूरियर ऑफिस ट्रैकॉन कूरियर प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा गया था। यहां से प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की एक बड़ी खेप बरामद हुई। साथ ही अंशुमान उर्फ राजा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 25 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। आज की अन्य बड़ी खबरें पढ़ें... मलयालम एक्टर कलाभवन होटल में मृत पाए गए, फिल्म की शूटिंग के लिए रुके थे मलयालम फिल्म एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन नवास शुक्रवार शाम को चोट्टानिक्करा के एक होटल में मृत पाए गए। नवास होटल में एक फिल्म की शूटिंग के लिए ठहरे थे। एक्टर को पास के एक अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने पुलिस ने मामले की सूचना दी। पुलिस को संदेह है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। कलाभवन ने मलयालम सिनेमा में एक मिमिक्री आर्टिस्ट, प्लेबैक सिंगर और एक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनकी मौत पर दुख जताया है। बैंक धोखाधड़ी में भगोड़ी उदित खुल्लर भारत डिपोर्ट, CBI दुबई से दिल्ली लेकर आई दिल्ली बैंक फ्रॉड मामले में भगोड़ा उदित खुल्लर दुबई (UAE) से भारत डिपोर्ट हो गया। CBI शुक्रवार को उसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। खुल्लर ने धोखाधड़ी करके राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों से 4.55 करोड़ रुपए के तीन फर्जी होम लोन लिए थे। लोन हासिल करने के लिए उसने बैंकों को ऐसी संपत्तियों के जाली दस्तावेज सौंपे, जिसका वह मालिक ही नहीं था। CBI ने इंटरपोल की मदद से इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। CBI को इंटरपोल के जरिए NBC अबू धाबी के साथ मिलकर की गई जांच में खुल्लर के UAE में होने का पता चला था। इसके बाद UAE पुलिस ने खुल्लर को गिरफ्तार किया।
Click here to
Read more