भास्कर अपडेट्स:दिल्ली AIIMS के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची
14 hours ago

दिल्ली में AIIMS के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक में गुरुवार को आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड अधिकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आज की बाकी बड़ी खबरें... निमिषा प्रिया मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, वकील ने कहा- अभी कोई खतरा नहीं, बातचीत जारी सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को यमन में मौत की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया मामले में सुनवाई हुई। निमिषा की कानूनी मदद कर रहे वकील ने कोर्ट में बताया कि भारतीय नर्स को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। मामले में बातचीत जारी है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 8 सप्ताह बाद करेगी। जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की बेंच से याचिकाकर्ता सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल के वकील ने मामले को स्थगित करने का अनुरोध किया। उम्मीद है कि उस समय तक सब कुछ खत्म हो जाएगा। जम्मू-कश्मीर स्टेटहुड बहाली की मांग, सुप्रीम कोर्ट बोला- पहलगाम हमला नजरअंदाज नहीं कर सकते सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य का दर्जा देते समय, जमीनी हालात को ध्यान में रखना होगा। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा, "पहलगाम में जो हुआ उसे आप नज़रअंदाज नहीं कर सकते, फैसला संसद और कार्यपालिका को लेना है।" केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार ने चुनावों के बाद राज्य का दर्जा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब स्थिति अजीबोगरीब है। बेंच ने केंद्र से आठ हफ्ते में जवाब मांगा है। पूरी खबर पढ़ें... टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के पिता वेस पेस का निधन टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के पिता वेस पेस का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। वेस, 1972 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य भी थे। पढ़ें पूरी खबर... कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के 3 मददगार गिरफ्तार; सुरक्षाबलों ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा के हाजिन क्रालगुंड इलाके में आतंकवादियों के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस, सेना और CRPF को जॉइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान यह सफलता मिली। गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद इकबाल पंडित, सज्जाद अहमद शाह और इश्फाक अहमद मलिक के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक पिस्तौल, 2 कारतूस, 20 एके-47 कारतूस और 20 पोस्टर बरामद किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप, मुंबई में धोखाधड़ी का मामला दर्ज बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति, बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर मुंबई के एक बिजनेसमैन ने 60 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मामला उनकी बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है। बिजनेसमैन दीपक कोठारी का कहना है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने बिजनेस विस्तार के लिए 60.48 करोड़ रुपए दिए, लेकिन यह रकम निजी खर्चों में इस्तेमाल हुई। कोठारी के मुताबिक, उनकी मुलाकात 2015 में एजेंट राजेश आर्या के जरिए शिल्पा-राज से हुई। उस समय शिल्पा कंपनी की 87% से ज्यादा हिस्सेदार थीं।
Click here to
Read more