दिल्ली पुलिस ने रविवार को नकली फुटवियर कंपनी पकड़ी है। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरा मजरा इलाके में पुलिस ने छापेमारी की है। इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली जूते चप्पल बनाने का सामान बरामद किया। पुलिस ने मौके से पीरागढ़ निवासी 48 वर्षीय मोहम्मद कल्लू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मशहूर ब्रांडों के नाम से नकली फुटवियर बना रहा था। पुलिस आगे की जांच कर रही है। आज की अन्य बड़ी खबरें... गुजरात के कच्छ जिले में 3.1 का हल्का भूकंप, मेघालय में भी झटके महसूस किए गए; जनहानि की खबर नहीं गुजरात के कच्छ जिले में रविवार दोपह 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित आईएसआर के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 12.41 मिनट पर दर्ज किए गए, जिसका केंद्र भचाऊ से 12 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था। पिछले महीने, इस क्षेत्र में तीन से अधिक तीव्रता की चार भूकंपीय गतिविधियां दर्ज की गईं, जिनमें तीन दिन पहले आया 3.2 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है, जिसका केंद्र भी भचाऊ के निकट था। मेघालय में 4.0 का भूकंप
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को बांग्लादेश में 4 तीव्रता का भूकंप आने के बाद मेघालय में भी झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 11.49 बजे मेघालय की बांग्लादेश सीमा के पास आया। मेघालय में भी किसी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। जस्टिस पवनकुमार भीमप्पा बजंथरी बने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण पवनकुमार भीमप्पा बजंथरी ने रविवार को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
राजभवन में आयोजित एक समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे। इस बारे में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी की गई थी। मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे; कयास- GST की नई दरों पर चर्चा कर सकते हैं पीएम मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। हालांकि अभी इस बारे में स्पष्ट नहीं है कि वे किस विषय में बात करेंगे। कल यानी सोमवार (22 सितंबर) से GST की नई दरें लागू होने वाली हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी इसी को लेकर संबोधित कर सकते हैं। ओडिशा के पुरी में बने जगन्नाथ मंदिर में मोबाइल पर बैन; पुलिसकर्मी, अधिकारी और सेवक भी नहीं ले जा सकेंगे श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने मंदिर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सख्ती करने का फैसला लिया है। अब मंदिर में पुलिसकर्मी, अधिकारी और सेवक भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। मणिपुर पुलिस ने 2 लोगों को असम राइफल्स के काफिले पर हमला मामले में हिरासत में लिया, दो जवान शहीद हुए थे मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमले के सिलसिले में शनिवार को दो लोगों को हिरासत में लिया। इस हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को नाम्बोल सबल लेईकाई इलाके में हुए हमले में इस्तेमाल की गई एक वैन भी बरामद की गई है। हथियारबंद लोगों ने अर्धसैनिक बल के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया था। मणिपुर पुलिस ने बताया कि जब्त वैन के कई मालिकों की पहचान कर ली गई है। मामले से जुड़ी और जानकारी जुटाने के प्रयास जारी हैं। हैदराबाद एयरपोर्ट पर 12 किलोग्राम गांजा जब्त, 12 करोड़ कीमत; दुबई से आई महिला यात्री गिरफ्तार हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर शनिवार को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने दुबई से आई एक महिला यात्री से 12 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा (वीड) जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए है। महिला को एयरपोर्ट पर रोका गया और उसके सामान की तलाशी ली गई। उसके एक बैग में अधिकारियों को 6 किलोग्राम गांजा के पैकेट मिले। पूछताछ के दौरान, यात्री ने खुलासा किया कि उसका एक चेक-इन बैग समय पर नहीं पहुंचा था। बैग 20 सितंबर को हैदराबाद पहुंचा और उसमें भी 6 किलोग्राम गांजा मिला। यात्री को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच जारी है।
Click here to
Read more