चंबा में रावी नदी में समाए 7 घर:कुल्लू देश से कटा; 3 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद; चंडीगढ़-मनाली फोरलेन ध्वस्त
1 day ago

हिमाचल प्रदेश में चंबा जिला के सलूण गांव में 7 घर रावी नदी में समा गए। कई अन्य घरों पर खतरा मंडरा रहा है। सलूण गांव में रावी नदी के तेज बहाव से भूमि कटाव हो रहा है। इससे नदी किनारे बसा आधा गांव खत्म हो गया है। चंबा के डलहौजी से विधायक डीएस ठाकुर ने सदन में बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में एक ही दिन में 6 जगह बादल फटे। 50 से ज्यादा घरों को खतरा हो गया है। दो दिन से बिजली-पानी और मोबाइल बंद पड़े हैं। भरमौर के भाजपा विधायक डॉ. जनकराज ने कहा- 'चंबा में 2 दिन से मोबाइल नेटवर्क ठप है। किसी से भी संपर्क नहीं कर पा रहे। कहां कितना नुकसान हो चुका, यह जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही। DC से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। सेना को मदद के लिए भेजा जाए। मणिमहेश यात्रा में भी काफी लोगों के फंसे होने की संभावना है। उधर, कांगड़ा के देहरा की ध्वाला पंचायत और बिलासपुर की मंझेड़ पंचायत में भी आज 1-1 घर जमीदोंज हुए। मंगलवार को कुल्लू-मनाली और मंडी में रेस्टोरेंट और 20 से ज्यादा घर-दुकानें ब्यास नदी में समा गए। सड़कों को नुकसान पहुंचने की वजह से कुल्लू का दूसरे जिलों से संपर्क कट गया है। कुल्लू DC तोरुल एस रवीश ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इमरजेंसी के लिए पेट्रोल-डीजल रिजर्व रखने और जमाखोरी नहीं करने के आदेश जारी किए हैं। 25 हजार लीटर से अधिक क्षमता वाले पंपों को कम से कम 5 हजार लीटर डीजल और 3 हजार लीटर पेट्रोल रिजर्व रखने को कहा गया है। छोटे वाहनों (LMV) में एक बार में अधिकतम 20 लीटर और भारी वाहनों (HMV) को 100 लीटर तक ही ईंधन मिलेगा। ब्यास नदी ने चंडीगढ़-मनाली फोरलेन को जगह-जगह तहस नहस किया है। इसे बहाल होने में 2 दिन लग सकते हैं। चंडीगढ़ और मनाली के बीच काफी संख्या में टूरिस्ट फंसे हुए हैं। स्थानीय लोग उनके लिए खाने का प्रबंध कर रहे हैं। बारिश को देखते हुए कुल्लू, मंडी और चंबा में आज भी स्कूल और कॉलेज बंद रहे। बारिश-लैंडस्लाइड से जुड़े PHOTOS मौसम के पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more