चंडीगढ़ 0001 नंबर 36.43 लाख में बिका:फैंसी नंबरों की ई-नीलामी ने तोड़े रिकॉर्ड, 0003 रहा दूसरे नंबर पर; पिछली बार 2.26 करोड़ राजस्व
5 hours ago

चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों का क्रेज इतना ज्यादा है कि लोग कीमत की परवाह ही नहीं करते। सेक्टर-17 स्थित RLA (रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी) में नई सीरीज़ CH01-DA की नीलामी हुई। इस नीलामी में 0001 नंबर 36 लाख 43 हजार रुपए में बिका। यह अब तक का सबसे महंगा नंबर बन गया है। पिछले साल की नीलामी भी रही थी खास
इससे पहले CH01-CW सीरीज की नीलामी में भी विभाग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। उस नीलामी से 2.26 करोड़ रुपए राजस्व मिला था। उस समय 0001 नंबर 16.50 लाख रुपए और 0009 नंबर 10 लाख रुपए में बिका था। कुल 489 फैंसी नंबर उस नीलामी में खरीदे गए थे।
Click here to
Read more