चंडीगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:पुलिस अलर्ट; बम स्क्वॉड ने सर्च ऑपरेशन चलाया, सुरक्षा बढ़ाई गई
6 hours ago

चंडीगढ़ के सेक्टर-1 स्थित पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और हाईकोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस, बम स्क्वायड और ऑपरेशन सेल की टीम मौके पर पहुंची और पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया। अब तक कुछ संदिग्ध सामान नहीं मिला है, लेकिन पुलिस हर जगह तलाशी ले रही है। धमकी भरा ईमेल हाईकोर्ट रजिस्ट्रार को मिला
बताया जा रहा है कि यह धमकी भरा ईमेल हाईकोर्ट रजिस्ट्रार को मिला है। इससे पहले भी इसी तरह की धमकी मिल चुकी थी, लेकिन तब भी कुछ नहीं मिला था। फिलहाल, हाईकोर्ट आने-जाने वाले लोगों की सख्त जांच की जा रही है और सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है।
Click here to
Read more