लोकसभा में 3 बिल पर बहस, VIDEO मोमेंट्स:कांग्रेस नेता का शाह से नैतिकता पर सवाल, गृह मंत्री बोले- मैंने इस्तीफा दिया था
4 hours ago

संसद मानसून सत्र के 20वें दिन लोकसभा में पीएम-सीएम और मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें हटाने से जुड़ा बिल पेश हुआ। इस पर गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल के बीच तीखी बहस देखने को मिली। वेणुगोपाल ने जब बिल की नैतिकता पर सवाल उठाए। शाह ने जवाब में कहा- जब मैं गुजरात में गृह मंत्री पद पर था तो मेरे खिलाफ फर्जी आरोप लगे। मैंने फिर भी नैतिकता का पालन किया और इस्तीफा दे दिया। आगे देखिए लोकसभा में बहस के चुनिंदा मोमेंट्स देखिए... 1. वेणुगोपाल का शाह से सवाल- क्या आपने गुजरात के गृह मंत्री रहते नैतिकता दिखाई वेणुगोपाल ने कहा कि यह बिल देश की संघीय व्यवस्था को तहस-नहस करने वाला है। भाजपा कहती है यह बिल राजनीति में नैतिकता लाने वाला है। क्या मैं गृह मंत्री से एक सवाल पूछ सकता हूं? जब वे गुजरात के गृह मंत्री थे, तब उन्हें गिरफ्तार किया गया था। क्या उन्होंने उस समय नैतिकता का पालन किया था? 2. शाह का वेणुगोपाल को जवाब- मैंने इस्तीफा दिया और कोई पद भी नहीं लिया गृह मंत्री शाह ने जवाब देते हुए कहा कि मैं सच्चाई बताना चाहता हूं। मेरे खिलाफ फर्जी आरोप लगाए गए, लेकिन इसके बावजूद मैंने नैतिकता का पालन किया। मैंने न सिर्फ इस्तीफा दिया, बल्कि सभी आरोपों से मुक्त होने तक कोई भी संवैधानिक पद भी नहीं लिया। वे हमें नैतिकता सिखाने की कोशिश कर रहे हैं? मैंने इस्तीफा दे दिया था। मैं चाहता हूँ कि नैतिकता बढ़े। हम इतने बेशर्म नहीं हो सकते कि हम पर आरोप लगे और हम संवैधानिक पदों पर बने रहें। मैंने गिरफ़्तारी से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। 3. विपक्षी सांसदों ने बिल की कॉपी फाड़ी, शाह पर कागज फेंके कुछ विपक्षी सांसदों ने विरोध करते हुए बिल की कॉपी फाड़कर कागज गृह मंत्री पर उछाल दिए। कुछ सांसदों ने कागज के गोले बनाकर भी उन पर फेंके।
Click here to
Read more