छत्तीसगढ़ से भोपाल पहुंची, तब पता चला मोदी करेंगे सम्मान:डॉ. जयमति को पीएम ने दिया अहिल्याबाई अवॉर्ड; छिंदवाड़ा का वॉश ऑन व्हील्स मॉडल देखा
2 months ago

भोपाल के जंबूरी मैदान पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन के मुख्य मंच के पीछे लगी प्रदर्शनी में पहुंचकर पीएम मोदी ने अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर महिलाओं से बातचीत की। पीएम ने छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की डॉ. जयमति कश्यप को देवी अहिल्याबाई सम्मान प्रदान किया। उन्होंने बताया कि हमारे यहां के एक अधिकारी ने मुझसे कहा था कि भोपाल में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में घूमकर आते हैं। शुक्रवार को मैं जब भोपाल पहुंची तब पता चला कि शनिवार को पीएम मुझे ही सम्मानित करने वाले हैं। पीएम ने जिन महिलाओं से चर्चा की उनसे दैनिक भास्कर ने बातचीत की। पढ़िए पूरी बातचीत... देवी अहिल्याबाई सम्मान पाने वालीं जयमति ठाकुर से बातचीत अब महेश्वरी साड़ी बनाने वाली छठवीं पीढ़ी की महिला से पीएम की बातचीत पीएम नरेंद्र मोदी ने जंबूरी मैदान पर बने मंच के पीछे प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान वे महेश्वर की हैंडलूम संचालिका हेमलता ढाकले से मिले। हेमलता के वंशजों को देवी अहिल्याबाई ने हैंडलूम पर साड़ी बनाने की शुरुआत कराई थी। वे छठवीं पीढ़ी की सदस्य हैं जो महेश्वरी साड़ी, शॉल और तमाम वस्त्र हथकरघा से बनाने का काम करतीं हैं। हेमलता ने पीएम मोदी से हुई बातचीत दैनिक भास्कर से साझा की... पीएम: आप ये काम कबसे कर रही हैं?
हेमलता: मैं 40 साल से काम कर रहीं हूं। मैंने उनको बताया कि ढाई सौ साल पहले अहिल्याबाई आई थीं। उस समय से ये बुनाई का काम चल रहा है। मेरी छह पीढ़ी से यह काम हो रहा है। मेरे घर पर 5 मशीनें हैं। मेरे लड़के- बहू सब यही काम करते हैं। पीएम: बहू अपने घर से सीखकर आई थी या आपने सिखाया?
हेमलता: मैंने कहा बहू तो दूर गांव से लाए थे। हमने उसे ये काम सिखाया। मीनाक्षी ने पीएम मोदी को भेंट की शॉल मीनाक्षी ढाकले ने पीएम मोदी को महेश्वरी शॉल भेंट की। इस दौरान पीएम ने मीनाक्षी से बातचीत की। मीनाक्षी ने दैनिक भास्कर को बताया कि पीएम ने मेरा नाम और ये पूछा कि आप क्या करती हैं? महीने में कितना कमा लेते हैं? मैंने प्रधानमंत्री को बताया कि हम महेश्वरी साड़ी का काम करते हैं। महीने में 8 हजार रुपए महीना कमा लेते हैं। हमने उन्हें हैंडलूम की शॉल भेंट की है। मुझे ये काम मेरी सास और पति ने सिखाया। मेरा मायका बुरहानपुर में हैं। मैंने अपनी ससुराल महेश्वर में ये काम सीखा है। ये सारी बातें सुनकर मोदी ने कहा- बहुत अच्छा शाबाश। पीएम ने छिंदवाड़ा का वॉश ऑन व्हील्स मॉडल देखा
पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी में छिंदवाड़ा जिले में पब्लिक और प्राइवेट टॉयलेट्स को साफ रखने के लिए शुरू किए गए नवाचार वॉश ऑन व्हील्स के बारे में अनामिका बेलवंशी से बातचीत की। वहीं, छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ अग्रिम कुमार ने भी इस इनिशिएटिव के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी। पीएम मोदी की अनामिका बेलवंशी से बातचीत...
अनामिका ने बताया कि मुझसे पीएम नरेंद्र मोदी ने पूछा कि मैं कितने समय से काम कर रही हूं, तो मैंने बताया कि 7 महीने से। फिर उन्होंने पूछा कि अब तक कितना कमाया है, तो मैंने बताया कि ₹2,40,000 कमाए हैं और हर महीने ₹30,000 मिलते हैं। छिंदवाड़ा जिला पंचायत सीईओ ने बताया कैसे आया आइडिया सवाल: इस स्टार्टअप का विचार कैसे आया?
सीईओ : संस्थागत और व्यक्तिगत शौचालयों की सफाई नहीं होती थी और वे बंद रहते थे। हम स्वच्छता के क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते थे। छिंदवाड़ा में करीब 1100 संस्थागत शौचालय हैं। इस समस्या को हल करने के लिए हमने इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाली आधुनिक और नॉन-टचेबल सफाई मशीनों का उपयोग करते हुए यह स्टार्टअप शुरू किया। इस साल हमने करीब 36 लाख रुपए का रेवेन्यू कमाया है। सवाल: इस स्टार्टअप से कितने लोग जुड़े हुए हैं?
सीईओ: हमारी टीम में लगभग 36 लोग हैं, जो छिंदवाड़ा और पांढुर्णा दोनों जिलों में कार्यरत हैं। सवाल: इस सेवा की बुकिंग कैसे की जाती है?
सीईओ: बुकिंग क्यूआर कोड के माध्यम से की जाती है, जो हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। उपयोगकर्ता अपना समय स्लॉट चुन सकते हैं। फिलहाल इसका एक मोबाइल ऐप भी है, और हम जल्द ही नया ऐप लॉन्च करने की तैयारी में हैं। सवाल: इस सेवा का चार्ज कितना है?
सीईओ: चार्ज दूरी के अनुसार तय होता है। विजय शाह के इलाके की ड्रोन दीदी से पीएम ने की चर्चा पीएम मोदी ने महिला सम्मेलन में जनजातीय कार्यमंत्री कुंवर विजय शाह के हरसूद विधानसभा क्षेत्र के रेवापुर गांव की नमो ड्रोन दीदी कविता चौहान से प्रदर्शनी में बातचीत की। कविता ने पीएम को बताया मैं 'नमो ड्रोन दीदी' हूं। मैं किसानों के खेतों में ड्रोन से स्प्रे करने का काम करती हूं। मैं जनवरी 2024 से इस योजना से जुड़ी हूं। मैंने एमए तक पढ़ाई की है। मैं खंडवा जिले के हरसूद की रहने वाली हूं और लगभग दो जिलों में ड्रोन की सेवाएं देती हूं। कविता ने पीएम को बताया इस काम में मेरे पति का भी मुझे पूरा सहयोग मिलता है। पीएम ने पूछा कि अब तक आपने कितने एकड़ खेत में ड्रोन से स्प्रे किया है? कविता ने बताया अब तक मैंने लगभग 2000 एकड़ जमीन पर ड्रोन से स्प्रे किया है। पीएम ने पूछा आपने अब तक कितनी आमदनी हुई है? कविता ने कहा- अब तक ₹6,00,000 की कमाई की है। कविता ने बताया कि मेरी प्रधानमंत्री जी से लगभग 5 मिनट बातचीत हुई। उन्होंने "नमो ड्रोन दीदी" योजना के बारे में बात की और मुझसे 2000 एकड़ में किए गए स्प्रे के काम के बारे में पूछा। इसके अलावा उन्होंने मेरे परिवार के बारे में भी जानकारी ली और मेरे काम की सराहना की। पीएम को ओरछा के टूरिस्ट विलेज में आने का न्योता दिया पीएम मोदी ने ओरछा के करीब टूरिस्ट विलेज लाड़पुरा में होम स्टे संचालन करने वाली उमा पाठक से बातचीत की। पीएम से हुई बातचीत को उमा ने दैनिक भास्कर से साझा किया। पीएम ने क्राफ्ट विलेज प्राणपुर की महिलाओं से बातचीत की PM मोदी ने चंदेरी जिले के क्राफ्ट विलेज प्राणपुर की दीक्षा राजा बुंदेला से बातचीत की। दीक्षा ने पीएम से चर्चा के बाद दैनिक भास्कर से बातचीत की। सवाल: प्रधानमंत्री मोदी से आपकी क्या बातचीत हुई?
दीक्षा: प्रधानमंत्री मोदी से हमारी क्राफ्ट विलेज को लेकर बातचीत हुई। उन्होंने पिछली बार भी हमारे क्राफ्ट विलेज को प्रमोट किया था। इस बार भी उन्होंने इसे सराहा और प्रोत्साहन दिया। सवाल: क्राफ्ट विलेज में क्या विशेष हैं?
दीक्षा: हमारे क्राफ्ट विलेज में एक "हैंडलूम कैफे" है, जिसे पूरी तरह महिलाएं संचालित करती हैं। यह स्थान महिलाओं के लिए सुरक्षित महसूस होता है, खासकर महिला टूरिस्टों के लिए। सवाल: आप कहां की रहने वाली हैं और क्या काम करती हैं?
दीक्षा: मैं चंदेरी की रहने वाली हूं और चंदेरी साड़ियां बनाती हूं। यहां की खासियत है कि हर घर में सुंदर पेंटिंग होती है। सवाल: आपके क्राफ्ट विलेज को कौन-सा सम्मान मिला है?
दीक्षा: हमारे गांव को 'बेस्ट क्राफ्ट विलेज' का खिताब मिला है, जो हमारे सामूहिक प्रयास और परंपरागत कला की पहचान है। पीएम का स्वागत करने वाली पैरालंपिक प्राची यादव से बातचीत यह खबर भी पढ़ें भोपाल में PM मोदी की पाकिस्तान को फिर चुनौती:कहा- आतंकियों के मददगारों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को चुनौती दी है। भोपाल मे उन्होंने कहा कि गोली का जवाब गोले से मिलेगा। सिंदूर भारत के शौर्य का प्रतीक बन गया है। मोदी ने कहा कि आतंकियों ने नारी शक्ति को चुनौती दी थी। यही चुनौती उनके और उनके आकाओं को लिए काल बन गई। पीएम ने भोपाल में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में कुल 39 मिनट 38 सेकेंड का भाषण दिया। पढ़ें पूरी खबर
Click here to
Read more