फिरोजपुर में क्रिकेट खेलते युवक की हार्ट अटैक से मौत:सिक्सर मारने के बाद गिरा, CPR से नहीं बच सका, अस्पताल में तोड़ा दम
1 month ago

फिरोजपुर स्थित गुरु सहाय में क्रिकेट खेलते समय एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह बैटिंग कर रहा था। खेल के दौरान ही अचानक वह गिर पड़ा। ग्राउंड पर मौजूद खिलाड़ियों ने तुरंत उसकी मदद की और उसे सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन वह होश में नहीं आया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हरजीत सिंह के रूप में हुई है। सिक्सर मारने के बाद अचानक गिर पड़ा युवक जानकारी के मुताबिक यह घटना फिरोजपुर के गुरु सहाय में डीएवी स्कूल के ग्राउंड की है। हरजीत सिंह वहां क्रिकेट खेलने गया था। खेलते समय उसने एक शानदार सिक्स मारा। फिर वह क्रीज पर दूसरे खिलाड़ी से बात करने आगे बढ़ा। बात करते-करते वह घुटनों के बल बैठने लगा और फिर अचानक मुंह के बल जमीन पर गिर गया। साथी खिलाड़ी तुरंत उसे उठाने दौड़े। सबने मिलकर पहले उसके जूते उतारे और फिर CPR देने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक कारपेंटर का काम करता था पता चला कि यह मृतक कारपेंटर का काम करता था। वह काफी क्रिकेट खेलता था। आज उसका मैच चल रहा था। इस दौरान उसके साथी उसका वीडियो बना रहे थे। लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि इस तरह अचानक हार्ट अटैक से उसकी मौत हो जाएगी। यह पहला मौका नहीं है, इस तरह चंडीगढ़ में कुछ माह पहले हुआ था, जब एक व्यक्ति की क्रिकेट खेलते मौत हो गई थी।
Click here to
Read more