फरीदाबाद जिम में एक्सरसाइज के बाद युवक बेहोश,VIDEO:दराज में कपड़े रखते चक्कर आया, संभलने की कोशिश में सिर पर अलमारी गिरी
1 day ago

हरियाणा के फरीदाबाद में एक जिम में एक्सरसाइज करने के बाद एक युवक बेहोश होकर गिर गया। युवक एक्सरसाइज के बाद अपनी टीशर्ट को अलमारी में रखने गया था। जैसे ही उसने टीशर्ट रखकर अलमारी की दराज पकड़ी, उसे चक्कर आने लगे। युवक ने संभलने की काफी कोशिश की और दराज को पकड़े-पकड़े ही पीछे की तरफ जाने लगा, जिसके कारण अलमारी भी उसके ऊपर आकर गिर गई। पास में मौजूद एक युवक तुरंत वहां पहुंचा और अलमारी को हटाया। कुछ देर बाद युवक को होश आया। उसके सिर पर चोट लगी हुई थी। यह पूरी घटना जिम में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिम में हुई घटना की 3 तस्वीरें... 4 पॉइंट्स में जानिए कैसे हुआ हादसा... घटना पर फिटनेस कोच की 2 बातें...
Click here to
Read more