गहलोत बोले-BJP का बस चले तो तिरंगा खत्म कर दें:RSS के झंडे को राष्ट्रीय ध्वज बना दें; पायलट बोले-सीजफायर किस शर्त पर हुआ, सरकार बताए
2 months ago

बाड़मेर में सेना के सम्मान में कांग्रेस की जयहिंद सभा में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी-RSS पर निशाना साधा। गहलोत ने कहा- तिरंगा आपने कब अपनाया, आप तो तिरंगे के खिलाफ थे। नागपुर में आरएसएस का हेड क्वार्टर है। वहां 80 साल से तिरंगा नहीं लगा। तिरंगा की आन-बान शान क्या होती है, इन्हें एहसास नहीं है। उन्होंने कहा- जयपुर में बीजेपी के नेता रैली में चलते हुए तिरंगे से मुंह पोंछ रहे हैं। ये पैरों से कुचल रहे थे। इनका बस चले तो तिरंगा खत्म कर दे और आरएसएस के झंडे को राष्ट्रीय झंडा बना दे। गहलोत ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर कहा- अचानक से युद्ध विराम क्यों किया गया। अगर बात चल रही थी तो देश को पता होना चाहिए था। अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया और विराम लग गया। अमेरिका पंचायती करने वाला कौन है। उन्होंने कहा- सीजफायर को लेकर खतरनाक खेल हो गया। ट्रंप पर भरोसा नहीं है। पायलट बोले-जब-जब देश को ललकारा गया, सेना ने दुश्मन के दांत खट्टे किए
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा- देश में सामूहिक आस्था किसी एक चीज में है तो सेना में है। यह सभा सैनिकों को सलाम करने के लिए है। जब-जब देश को ललकारा गया सेना ने दुश्मन के दांत खट्टे किए। पायलट ने कहा- हमने नहीं पूछा कि आतंकी कैसे पहलगाम में घुसे, कहां चूक हुई। अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की कि मैंने युद्ध विराम करा दिया। कैसे किस शर्त पर हुआ। इसके बारे में सरकार को बताना चाहिए। वीरांगनाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान
इससे पहले सभा में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सांसद रणदीप सुरजेवाला, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने बाड़मेर की वीरांगनाओं और युद्ध में दिव्यांग हुए वीरों का प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। सभा के ताजा अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग देखें...
Click here to
Read more