Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    गुरुग्राम में मॉडल से अश्लीलता पर युवक की तलाश तेज:पुलिस करेगी AI फेस रिकग्निशन का इस्तेमाल, मोबाइल कंपनियों से मांगा लोकेशन डेटा

    9 hours ago

    8

    0

    गुरुग्राम में एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और मॉडल के सामने अश्लील हरकत करने वाले युवक को पकड़ने के लिए पुलिस अब AI फेस रिकग्निशन तकनीक का सहारा ले रही है। पुलिस उस युवक के चेहरे को AI के जरिए मास्क हटाकर डिजिटल रूप से तैयार करेगी, फिर उससे मिलते-जुलते लोगों की पहचान कर पूछताछ करेगी। गलती की संभावना कम करने के लिए पुलिस ने मोबाइल कंपनियों से उस वक्त आसपास एक्टिव मोबाइल फोन का डेटा (मोबाइल डंप) भी मांगा है। इस डेटा से यह देखा जाएगा कि उस समय वहां कौन-कौन मौजूद था। फिर आधार कार्ड और सोशल मीडिया अकाउंट्स से उस शख्स की पहचान की कोशिश की जाएगी। पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनका दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ ही सिविल लाइन थाना ने आम लोगों से मदद की अपील करते हुए एक सार्वजनिक सूचना भी जारी की है, ताकि आरोपी की पहचान जल्दी की जा सके। ये है पूरा मामला दरअसल शुक्रवार को एक मॉडल अपने एक शो के बाद जयपुर से गुरुग्राम आई थी। वह सुबह करीब 11 बजे राजीव चौक के पास कैब का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक युवक वहां आया और मॉडल के सामने मंडराने लगा। इतना ही नहीं उसने अपनी पेंट की जिप खोलकर अश्लील हरकत शुरू कर दी। जिसका कुछ वीडियो मॉडल ने अपने मोबाइल में बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने दर्ज की एफआईआर मॉडल की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अश्लील हरकत करने के 5 दिन बाद गुरुवार को मॉडल सामने आई। मॉडल ने पुलिस के साथ साथ पूरे सिस्टम पर सवाल उठाए। उसने कहा कि युवक सरेआम अश्लील हरकत कर रहा था, जिसका उसने वीडियो बनाया। मदद के लिए उसने महिला हेल्पलाइन पर फोन किया, लेकिन समय पर कोई सहायता नहीं मिली। मॉडल ने कहा कि वह कैब का इंतजार कर रही थी, तभी एक युवक सामने से आया और उसके आसपास मंडराने लगा। पहले तो उसने इग्नोर किया, लेकिन बाद में उसने नोटिस किया कि उसकी जिप खुली हुई है। वह वीडियो बनाती रही और वह अश्लील हरकत करता रहा। मॉडल ने कहा कि अगर गुरुग्राम जैसे शहर में ऐसी स्थिति है, तो अन्य शहरों का क्या हाल होगा? उसने कहा कि उसे समय पर हेल्प नहीं मिली। इसके कारण आरोपी नहीं पकड़ा जा सका। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। बुधवार को मॉडल ने थाने में जाकर भी अपने बयान दर्ज कराए थे। फिलहाल अभी आरोपी पकड़ा नहीं गया है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    कॉमेडियन कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग ने फिर धमकाया:कहा- जो सलमान खान के साथ काम करेगा उसे मार देंगे, मुंबई का माहौल खराब करेंगे
    Next Article
    Las Vegas CEO receives bloodied pig head and letter in mail: Did he ‘ruffle some feathers’? Probe under way

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment