गुरुग्राम में पेट्रोल पंप पर टायर पंक्चर स्कैम:इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बोला- 1 पंचर बनाने गया, चेक करते-करते 3 और छेद किए, ₹8 हजार गंवाए
14 hours ago

हरियाणा के गुरुग्राम के मनी इन्वेस्टमेंट के टिप्स देने वाले शख्स के साथ ही पेट्रोल पंप पर पंक्चर लगाने के नाम पर ठगी हो गई। ठगी भी ऐसी कि नई गाड़ी के टायर को पूरा बदलवाना ही पड़ा, जिसमें उसे 300 रुपए की जगह 8 हजार रुपए चुकाने पड़े। इसके बाद वीडियो बनाकर लोगों को सचेत करना पड़ा कि कैसे इससे बचा जाए। सोशल मीडिया पर डाली गई वीडियो पोस्ट कर प्रणय कपूर नाम के शख्स ने बताया कि कैसे एक साधारण टायर पंक्चर होने के बाद उसे 8 हजार रुपए का नुकसान हुआ। कैसे एक पंक्चर को 4 बना दिए गए और कैसे एक खास औजार का इस्तेमाल कर यह स्कैम चल रहा है। पोस्ट के साथ उसने कैप्शन में लिखा- "पेट्रोल पंप की टायर दुकान पर धोखाधड़ी"। उधर, पेट्रोल पंप पर पंक्चर स्कैम का शिकार हुए शख्स के समर्थन में भी लोग आ गए है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर बता रहे है कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है। इस तरह के लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। यहां जानिए गुरुग्राम के शख्स ने कैसे स्कैम का पता किया... कई यूजर्स बोले, हमारे साथ ऐसा हो चुका इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने अपने अनुभव साझा किए, तो कुछ ने हैरानी जताई। एक यूजर ने लिखा कि अरे यार, पिछले 9 महीनों में मेरे साथ कम से कम तीन बार ऐसा हुआ है और हर बार मुझे लगा कि ये क्या हो रहा है। एक और ने कमेंट किया कि मैंने भी आपकी तरह मुश्किल से सीखा है। अब मैं हमेशा उनके ऊपर बैठ जाता हूं और उनसे कहता हूं कि वे अपनी उंगलियों से कोई भी चीज हटा दें, इससे पहले कि वे ये प्रक्रिया शुरू करें। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि हाल ही में मेरे दोपहिया वाहन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब पेट्रोल पंप वाला मेरे टायर का प्रेशर चेक कर रहा था, तो उसने कहा कि मेरे कई टायर पंक्चर हैं, जो मुझे पेट्रोल पंप पर आने पर महसूस नहीं हुए। मुझे कुछ गड़बड़ लगी, तो मैं टायर की दुकान पर गया और आखिरकार टायर बदलना पड़ा।
एक और ने लिखा कि वाह! जानकारी के लिए शुक्रिया। लगता है कि पंचर की दुकान तक मेरी पिछली यात्रा भी ऐसी ही रही होगी। अब से मैं सावधानी बरतूंगा। शानदार पोस्ट! शुक्रिया।
Click here to
Read more