पिता को राखी बांध फूट-फूटकर रोई ज्योति मल्होत्रा:रक्षाबंधन पर हिसार जेल पहुंचे थे पिता; बाहर आकर बोले- मेरे गले लगी, मैंने आशीर्वाद दिया
4 hours ago

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा शनिवार को जेल में ज्योति से राखी बंधवाने पहुंचे। जेल में पिता को राखी बांधते हुए ज्योति रो पड़ी। वह पिता के गले लगकर फूट-फूटकर रोई। पिता ने ज्योति को ढांढस बधाया और कहा कि तुम जल्दी जेल से बाहर आ जाओगी। ज्योति के पिता ने जेल से बाहर आकर बताया- ज्योति का कोई भाई नहीं है। इसलिए, मैं बेटी से मिलने गया था और राखी बंधवाई। मेरी सगी बुआ की राखी आती है। मैं ज्योति से वही राखी बंधवाने गया था। ज्योति थोड़ी देर तक रोने लग गई। मैंने फिर आशीर्वाद दिया कि कोई बात नहीं, जो हो गया सो हो गया। पिता से जब ज्योति के चालान के बारे में पूछता तो उन्होंने कहा कि पुलिस ज्योति के खिलाफ चालान पेश करे या न करे, उससे कुछ नहीं होता। वह पूरी तरह निर्दोष है। हरीश मल्होत्रा ने जेल के अंदर की बात बताते हुए कहा- बेटी से राखी बंधवाकर मैं भी भावुक हो गया और बेटी के गले लगा। राखी बंधवाकर मिठाई खिलाई। आधी मिठाई मैंने उसे खिलाई और आधी उसने मुझे खिलाई। पिता ने कहा कि जिस दिन ज्योति जेल से बाहर आ जाएगी, उसके बाद उसे फुल मिठाई खिलाऊंगा। उन्होंने कहा- मेरी बेटी को पूरी तरह बदनाम कर दिया है। अब वह कैसे जी पाएगी? बदनामी का एक दाग उस पर लगा दिया है। बिना मतलब उसे फंसा कर रख दिया है। हरीश मल्होत्रा ने कहा- मैंने राष्ट्रपति से मांग की है कि मेरी बेटी को गलत फंसाया है। जो इसने गलतियां की हैं, उसके लिए इसे माफ किया जाए। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं...
Click here to
Read more