पिता को राखी बांध फूट-फूटकर रोई ज्योति मल्होत्रा:हिसार जेल में मिले पिता, बोले- मेरे गले लगी; PAK के लिए जासूसी की आरोपी यूट्यूबर
6 hours ago

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा शनिवार को जेल में ज्योति से राखी बंधवाने पहुंचे। जेल में पिता को राखी बांधते हुए ज्योति के आंसू निकल आए। पिता ने ढांढस बंधाया तो वह पिता के गले लगकर फूट-फूटकर रोई। पिता ने ज्योति को कहा कि तुम जल्दी जेल से बाहर आ जाओगी। ज्योति के पिता ने जेल से बाहर आकर बताया- ज्योति का कोई भाई नहीं है। इसलिए, मैं बेटी से मिलने गया था और राखी बंधवाई। मेरी सगी बुआ की राखी आती है। मैं ज्योति से वही राखी बंधवाने गया था। ज्योति थोड़ी देर तक रोई। मैंने फिर आशीर्वाद दिया कि कोई बात नहीं, जो हो गया सो हो गया। पिता ने ज्योति से मिलकर ये 3 बातें कहीं... ज्योति मल्होत्रा मामले में चार्जशीट पेश करेगी पुलिस
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले में पुलिस की जांच पूरी हो चुकी है। इस मामले में पुलिस के पास 90 दिन का जांच का समय था। 90 दिन में जांच पूरी हो चुकी है और इस मामले में शुक्रवार 15 अगस्त या इससे पहले चार्जशीट जमा करवा सकती है। वहीं, ज्योति के वकील कुमार का कहना है कि अगर पुलिस ने शुक्रवार तक चार्जशीट जमा नहीं करवाई तो वह डिफॉल्ट बेल के लिए अप्लाई करेंगे। इस मामले में अगली कोर्ट की तारीख 18 अगस्त तय की गई है। पिता ने 5 दिन पहले राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को लिखा पत्र
ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने 5 दिन पहले ज्योति की पेशी के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्यपाल असीम घोष को चिट्ठी लिखी थी। ज्योति के पिता ने हिसार पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा था, "पुलिस ने कोरे कागज पर साइन कराकर खुद ही बेटी की स्टेटमेंट लिखी है। पुलिस ने देशद्रोह की जो धारा लगाई है, उससे संबंधित एक भी सबूत पुलिस नहीं जुटा पाई है। पुलिस की FIR ने मेरी बेटी की पूरी जिंदगी खराब कर दी है।" उन्होंने हिसार SP के बयान का हवाला देते हुए FIR रद्द करने की मांग की और कहा, "बेटी अब कभी भी पाकिस्तान नहीं जाएगी, मैं इसकी गारंटी लेता हूं।" ज्योति को 16 मई को किया था गिरफ्तार
बता दें कि हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में 16 मई को गिरफ्तार किया था। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने और गोपनीय जानकारी साझा करने जैसे गंभीर आरोप हैं। सोमवार, 4 अगस्त को ज्योति की हिसार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठी बार पेशी हुई थी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ज्योति की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें... यूट्यूबर ज्योति बोली- बर्थडे जेल से बाहर आकर ही मनाऊंगी:पिछले साल गुरुग्राम में केक काटा था; PAK के लिए जासूसी का आरोप हरियाणा के हिसार से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का आज, 1 अगस्त को 35वां बर्थडे है। पिछली बार ज्योति ने गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल में जन्मदिन मनाया था। इस बार पिता हरीश मल्होत्रा ने ज्योति से मुलाकात की। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more