Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर लौटी रौनक:होटलों में 90% तक पहुंची ऑक्यूपेंसी, पहलगाम आतंकी घटना के बाद शिमला-मनाली आ रहे टूरिस्ट

    2 months ago

    14

    0

    देश के मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषम गर्मी से बचने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहाड़ों का रुख करने लगे है। खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद टूरिस्ट कश्मीर के बजाय हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। इससे शिमला, मनाली, कसौली, नारकंडा और डलहौजी के होटलों में 60 से 90 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी हो गई है। प्रदेश के कई शहरों में वीकेंड पर इससे होटलों में कमरों के लिए मारामारी शुरू हो गई है। पहलगाम हमले के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने एडवांस बुकिंग कम कर दी थी और बीते एक महीने के दौरान कम पर्यटक पहाड़ों पर आए हैं। मगर अब पर्यटकों का पहाड़ों पर आना शुरू हो गया है। आलम यह है कि शनिवार सुबह कालका-शिमला हाईवे पर कालका में ही ट्रैफिक जाम लगना शुरू हो गया था। शिमला के होटलों में 80 से 90 प्रतिशत, कसौली में 85 से 90 प्रतिशत, मनाली में 60 से 80 प्रतिशत, डलहौजी में भी 60 से 70 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी हो गई है। बर्फ देखने रोहतांग दर्रा जा रहे टूरिस्ट शिमला में भी टूरिस्ट व्हीकल की संख्या बढ़ने के बाद दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। इसके बाद शिमला का मॉल रोड और रिज भी टूरिस्ट से पूरी तरह भर गया। प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली ये ज्यादा टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। बर्फ देखने की इच्छा रखने वाले टूरिस्ट रोहतांग दर्रा जा रहे हैं। शिमला के होटलियर बीआर शर्मा ने बताया कि भारत-पाक में युद्ध जैसे हालातों में मई में अभी तक पर्यटन कारोबार बुरी तरह चौपट रहा। सभी एडवांस बुकिंग रद्द हो गई थी, लेकिन अब पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस वीकेंड पर भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल पहुंचे हैं। शिमला में ऑक्यूपेंसी 80 से 90 फीसदी तक पहुंची है। उन्होंने कहा, कश्मीर में जिस तरीके की दुखद आतंकी घटना हुई। उसके बाद पर्यटक वहां जाने से डर रहे हैं। ऐसे में हिमाचल में पर्यटन कारोबार आने वाले दिनों में ओर बढ़ने की उम्मीद है। 90% प्रतिशत तक पहुंची ऑक्यूपेंसी हिमाचल पर्यटन निगम (HPTDC) के एमडी राजीव कुमार ने बताया कि भारत-पाक में तनाव के HPTDC के होटलों में लगभग 80 लाख रुपए की एडवांस बुकिंग कैंसिल हो गई थी। मगर अब पर्यटक पहाड़ों पर आने लगे हैं। मैदानी राज्यों के स्कूलों में छुट्टियां शुरू हो गई है। इससे टूरिस्ट की संख्या में इजाफा हुआ है। बीते साल के मुकाबले 10 फीसदी कम पहुंचे पर्यटक- GM वहीं HPTDC के GM अनिल तनेजा ने कहा, पिछले साल गर्मियों में HPTDC के होटलों की आक्यूपेंसी 44 फीसदी थी। इस बार गिरकर 34 फीसदी रह गई थी। अब वीकेंड पर जरूर पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने बताया, धार्मिक स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। हिमाचल में सुहावना हुआ मौसम देश के मैदानी इलाकों में इन दिन भीषण गर्मी पड़ रही है। मगर प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर इन दिनों सुहावना मौसम बना हुआ है। शिमला, मनाली, कुफरी, नारकंडा, डलहौजी, कसौली में 12 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान चल रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान हुई बारिश से तापमान में और कमी आई है। इससे मौसम और सुहावना हो गया है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    पाक एजेंट ‘अदिति’ के शिकंजे में गुजरात का सहदेव:पाकिस्तानी एजेंसी को भेज रहा था कच्छ के BSF और नेवी की फोटो-वीडियो
    Next Article
    Did you know Ranbir Kapoor's Ae Dil Hai Mushkil is inspired by Karan Johar's one-sided love and heartbreak?

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment