Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    हरियाणा पहलवान मर्डर केस में हत्यारोपियों की कार बरामद:चंडीगढ़ PGI की पार्किंग में खड़ी कर भागे; 2 वीडियो जारी कर जिम्मेदारी ली थी

    2 months ago

    11

    0

    हरियाणा के पंचकूला में हुए पहलवान सोनू नोल्टा मर्डर केस में मुख्य आरोपी पीयूष पिपलानी की कार चंडीगढ़ PGI की पार्किंग में मिली है। वारदात के समय वह इसी में सवार था। पंचकूला पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर इसकी तलाशी ली और वीडियोग्राफी की। पंचकूला की डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि पुलिस के हाथ काफी सबूत लगे हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि पंचकूला में गुरुवार 5 जून की रात को सोनू नोल्टा की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह फिल्म देखकर अमरावती के कॉस्मो मॉल से बाहर निकल रहा था। आरोपी मृतक का ही दोस्त था जिसने एक वीडियो शेयर कर वारदात के 20 मिनट में ही हत्या की जिम्मेदारी ली थी, इसके साथ ही उसने बताया था कि उसने ये सब लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के कहने पर किया था। CCTV खंगाल रही पुलिस आरोपी पीयूष पिपलानी और अकुंश सोनू नोल्टा को गोली मारकर पंचकूला से बाहर किस रास्ते से निकले और चंडीगढ़ में एंट्री कैसे हुई, इसको लेकर पुलिस पंचकूला से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। इसके अलावा, चंडीगढ़ पीजीआई की पार्किंग में आरोपियों की कार मिलने के बाद पीजीआई के एंट्री गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे और उसके पास लगे कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। पंचकूला और चंडीगढ़ पुलिस मिलकर कर रही काम आरोपी जब कार खड़ी कर पीजीआई से बाहर निकले तो किस ओर गए और क्या वे पैदल गए और उन्होंने कपड़े किस रंग के और कौन से पहन रखे थे, इसे लेकर पुलिस ने पीजीआई के आसपास खड़े सभी ऑटो वालों से पूछताछ की है। वहीं, पंचकूला डीसीपी ने कहा कि पंचकूला और चंडीगढ़ पुलिस मिलकर दोनों शहरों से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। आरोपी कौन से रास्ते से बाहर निकले हैं इसका पता कर रहे हैं। आरोपी पीयूष पिपलानी ने ने शनिवार को एक और वीडियो जारी की। वीडियो में उसने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा... सोनू नोल्टा भुप्पी राणा गैंग के लोगों को अपने पास रोक रहा था। उन्हें हमारे एरिया में एक्टिव करने की कोशिश कर रहा था। इसी वजह से उसे मारा है। पीयूष ने आगे कहा कि सोनू नोल्टा हमारे दुश्मनों की मदद कर रहा था। वह लगातार हमारी गैंग के विरोधियों को सपोर्ट कर रहा था, इसलिए उसे खत्म करना जरूरी हो गया था। यह काम गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल के कहने पर किया गया। यहां जानिए कैसे हुआ था सोनू पहलवान का मर्डर... 1. लड़की के साथ फिल्म देखने मॉल में आए थे: पुलिस को दी शिकायत में घायल प्रिंस ने बताया कि मैं पंचकूला के मल्लाह गांव का रहने वाला हूं। अभी सरकारी पॉलिटेक्निकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा हूं। सोनू मेरी बुआ का लड़का है। 5 जून को मैं, सोनू और उसकी दोस्त फिल्म देखने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी में अमरावती मॉल आए थे। उसने बताया कि अमरावती मॉल में सोनू की दोस्त की 2 और सहेलियां मिलीं। हम पांचों मूवी देखकर करीब 10.45 बजे बाहर निकले। निकलते ही अमरावती मॉल के सामने सड़क के किनारे खड़ी सोनू की गाड़ी में बैठ गए। सोनू ड्राइवर सीट पर बैठ गया और मैं उसके पीछे वाली सीट पर बैठ गया। 2. पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की: प्रिंस ने बताया कि सोनू की दोस्त अपनी 2 सहेलियों के साथ सड़क पार कर रही थी। तभी सोनू की गाड़ी के पास खड़ी कार से एकदम से पिंजौर का रहने वाला पीयूष पिपलानी और चावला कॉलोनी का अंकुश अपने-अपने हाथों में पिस्टल लेकर उतरे। दोनों ने ड्राइवर साइड वाली खिड़की के पास आकर सोनू के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां लगते ही सोनू सीट पर गिर गया। इस बीच एक गोली मेरी बाई जांघ पर लगी। इसके बाद पीयूष व अंकुश पिस्टल लहराते हुए अपनी कार में बैठ गए। उस कार में पहले से ही कुछ लड़के बैठे हुए थे। इसके बाद सभी वहां से भाग गए। 3. मामा को फोन कर फायरिंग की सूचना दी: प्रिंस ने बताया कि मैंने अपने मोबाइल से मामा अंकुश को फोन कर कहा कि मुझे व सोनू को पीयूष और अंकुश ने गोली मार दी है। इसके बाद वहां पर पुलिस आ गई। मुझे व सोनू को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। यहां से मुझे फस्ट एड देने के बाद चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया, जहां पर अब मेरा इलाज चल रहा है। मुझे बाद में पता चला की सोनू की मौत हो चुकी है। अब जानिए पुलिस ने मामले में क्या-क्या किया... पुलिस ने तीन टीमें बनाईं, दबिश जारी: पुलिस ने इस मामले में 3 टीमें गठित की हैं। तीनों टीमें अलग-अलग जगह गई हैं। पुलिस टीमें हिमाचल, मोहाली, पिंजौर और अमरावती एरिया में सर्च चल रही हैं। जो गाड़ी मिली है, उसकी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने साफ किया था कि अब तक गैंगवार का कोई लिंक नहीं है। क्योंकि हत्या से 2 दिन पहले एक साथ खाना खाया था। परिवार वाले भी यही कर रहे थे। 2 लोगों ने चलाई गोलियां, आरोपी ज्यादा थे: पुलिस यह मानकर चल रही है कि आरोपी ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। क्योंकि जिस जगह पर वारदात हुई है, वह एरिया भीड़भाड़ वाला है। वहां से 400 से 500 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है। पुलिस के मुताबिक, सोनू और उसके दूसरे साथी पर गोली केवल दो लोगों ने चलाई थी, लेकिन इनकी संख्या अधिक थी। CCTV जो पुलिस के पास आई है, उसमें साफ दिख रहा है कि कार सफेद या सिल्वर रंग की थी। पुलिस ने जारी किए VIDEO की जांच की: पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह वीडियो कब और कहां से शूट किया गया है। इसके अलावा पुलिस मृतक और आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच कर रही है। क्योंकि दोनों का फ्रेंड सर्किल सेम है। दूसरा बैंकिंग को देखा जा रहा है। तीसरा, पिछले 5 साल में इनके क्या बिजनेस रहे हैं। इसकी पड़ताल की जा रही है।पुलिस ने 2 लोगों को राउंडअप किया था।
    Click here to Read more
    Prev Article
    क्रिकेटर रिंकू और सांसद प्रिया की सगाई हुई:रिंग पहनकर रो पड़ीं प्रिया; अखिलेश-डिंपल, जया बच्चन भी मौजूद रहीं
    Next Article
    'Great job': Trump hails National Guard for quelling LA protests; bans masks at stirs

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment