मनीषा हत्याकांड, PGI की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट 72 घंटे बाद:भिवानी से लेडी टीचर के कपड़े-FSL सबूत मांगे, बॉडी से निकाले ऑर्गन पर ओपिनियन भी पूछी
4 hours ago

हरियाणा के भिवानी में मारी गई लेडी टीचर मनीषा का दोबारा पोस्टमॉर्टम करने वाले रोहतक PGI के डॉक्टरों की रिपोर्ट आने में कम से कम 72 घंटे लगेंगे। PGI के एक्सपर्ट्स के पास मनीषा की जो बॉडी पहुंची, उसमें कई ऑर्गन नहीं थे। ये ऑर्गन भिवानी में मनीषा का पहला पोस्टमॉर्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड ने निकाल लिए थे। PGI के मेडिकल एक्सपर्ट्स इन ऑर्गन को एग्जामिन करने के बाद ही अपनी रिपोर्ट तैयार कर पाएंगे। रोहतक PGI में मनीषा के पोस्टमॉर्टम के लिए 3 डॉक्टरों का पैनल बनाया गया। सूत्रों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम में ह्यूमन बॉडी के हार्ट, लीवर, यूटरस वगैरह को एग्जामिन किया जाता है, लेकिन जो बॉडी PGI पहुंची, उसमें यह ऑर्गन थे ही नहीं। चूंकि, PGI के एक्सपर्ट्स के पास करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था, इसलिए उन्होंने भिवानी के मेडिकल बोर्ड से इन ऑर्गन पर उसकी ओपिनियन मांगी है। PGI के डॉक्टरों ने वे कपड़े भी मंगवाए हैं, जो डेडबॉडी मिलने के समय मनीषा के शरीर पर थे। FSL रिपोर्ट के साथ भिवानी के मेडिकल बोर्ड से उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी मांगी गई है। सूत्रों के अनुसार, PGI के एक्सपर्ट्स को यह सब कुछ मंगलवार तक मिल जाने की उम्मीद है। इन्हें एग्जामिन करने के बाद PGI के एक्सपर्ट अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। उसके बाद PGI और भिवानी के मेडिकल बोर्ड, दोनों की रिपोर्ट को मिलाकर 72 घंटे में फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार की जाएगी। मामले में रविवार को क्या-क्या हुआ... ------ यह खबर भी पढ़ें... भिवानी मनीषा हत्याकांड, सेलिब्रिटी में भी गुस्सा:यशपाल-छानीवाला बोले- लॉ-ऑर्डर पर सवाल, मासूम शर्मा व दिलेर ने कहा- दरिंदों को कड़ी सजा मिले हरियाणा में भिवानी जिले के चर्चित लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड को लेकर सेलिब्रिटीज में भी गुस्सा है। केस में पुलिस को अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ न लगने पर बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा, हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, सिंगर गुलजार छानीवाला और सिंगर दिलेर खरकिया ने रोष जताया है। पूरी खबर पढ़ें... भिवानी लेडी टीचर मर्डर केस, PGI से दोबारा पोस्टमॉर्टम:बॉडी के कुछ पार्ट खाए मिले; परिजन हत्यारों की अरेस्ट पर अड़े, श्रुति मनाने पहुंचीं हरियाणा के भिवानी में महिला टीचर मनीषा की हत्या का मामला गंभीर रूप ले रहा है। टीचर के शव का भिवानी अस्पताल और रोहतक PGI में दो बार पोस्टमॉर्टम हो चुका है। इसमें सामने आया है कि गला लगभग पूरी तरह कट चुका था। कुछ अंगों को जंगली जानवरों ने नुकसान पहुंचाया था। स्किन भी खराब हो चुकी थी। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more