होशियारपुर में टैंकर ब्लास्ट की 10 PHOTOS:4KM दूर तक दिखाई दीं लपटें, लोग घरों से भागे; अस्पताल में बेड कम पड़े
9 hours ago

पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार देर रात LPG से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। मिनी ट्रक के टक्कर मारने के बाद टैंकर पलट गया। गैस रिसाव के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास का इलाका चपेट में आ गया। घरों में सो रहे लोग झुलस गए। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ है। लोग बचने के लिए घरों से भाग गए। मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंच गईं। लोगों को तुरंत घरों से निकालकर अस्पताल शिफ्ट किया गया। मरीजों की संख्या अधिक होने से अस्पताल में बेड कम पड़ गए। एक बेड पर दो-दो मरीजों को लिटाकर इलाज शुरू किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों गुरप्रीत गोल्डी और रमेश ने बताया कि आग की लपटें 4 किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं। कई घरों के परखच्चे उड़ गए। अब 10 तस्वीरों में देखिए सारा घटनाक्रम देखिए... तस्वीर 1... LPG टैंकर में ब्लास्ट के बाद उठीं आग की लपटें तस्वीर 2... ब्लास्ट के बाद गांव मंडाला तक पहुंची आग तस्वीर 3... आग लगने के बाद होशियारपुर-जालंधर हाईवे बंद तस्वीर 4... फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई तस्वीर 5... आग के कारण घरों में रखा सामान जला तस्वीर 6... रोते हुए गांव की महिलाओं ने सुनाई आपबीती तस्वीर 7... DC आशिका समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे तस्वीर 8... अस्पताल में स्ट्रैचर पलटा, मरीज गिरा तस्वीर 9...सरकारी अस्पताल में बेड कम पड़े तस्वीर 10... डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया --------------- होशियारपुर में टैंकर ब्लास्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... पंजाब में LPG टैंकर में ब्लास्ट, कई घर-दुकानें जलीं, 2 की मौत, 30 से ज्यादा झुलसे; होशियारपुर-जालंधर हाईवे बंद पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार देर रात LPG से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। हादसा मंडियाला गांव के नजदीक हुआ। एक मिनी ट्रक के टक्कर मारने के बाद LPG से भरा टैंकर पलट गया और उसमें आग भड़क उठी। इसमें 15 दुकानें और 4 घर जल गए। इस हादसे में जिंदा जल जाने से 2 लोगों की मौत गई जबकि 30 अन्य झुलस गए। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more