इंडियन इकोनॉमी डेड पर थरूर ने राहुल का बयान नकारा:कहा- ऐसा बिल्कुल नहीं; राहुल गांधी बोले थे- ट्रम्प ने सही कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी
2 days ago

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इंडियन इकोनॉमी डेड मामले पर राहुल गांधी के बयान को नकारा है। संसद परिसर में शुक्रवार को मीडिया ने थरूर से पूछा कि क्या भारत की इकोनॉमी डेड हो चुकी है? इस पर उन्होंने जवाब दिया- नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है, सभी को पता है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी (मृत अर्थव्यवस्था) बताया था। इसपर राहुल ने कहा था- मुझे खुशी हुई कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने फैक्ट बताया है। राहुल ने कहा था- पूरी दुनिया जानती है कि भाजपा ने अडाणी की मदद के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। ट्रम्प सही कह रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारत की इकोनॉमी डेड है। राहुल ने लिखा था- मोदी ने अर्थव्यवस्था को मारा राहुल गांधी ने अपने X पर पोस्ट किया था- भारत की इकोनॉमी मर चुकी है। इसे मोदी ने मार दिया। 1. मोदी-अडाणी की पार्टनरशिप
2. नोटबंदी और खामियों वाला GST
3. 'असेंबल इन इंडिया' फेल रहा (राहुल मेक इन इंडिया को असेंबल इन इंडिया कहते हैं)
4. MSMEs यानी छोटे-मध्यम उद्योग खत्म हो गए
5. किसानों को दबा दिया गया मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य खत्म कर दिया, क्योंकि नौकरियां नहीं हैं। ट्रम्प के टैरिफ लगाने पर किसने क्या-क्या कहा था... भारत पर ट्रम्प का 25% टैरिफ 7 दिन टला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 25% टैरिफ को 7 दिन के लिए टाल दिया है। ये आज से लागू होना था, जो अब 7 अगस्त से लागू होगा। ट्रम्प ने 92 देशों पर नए टैरिफ की लिस्ट जारी की है। इसमें भारत पर 25% और पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया गया है। हालांकि, कनाडा पर आज से ही 35% टैरिफ लागू हो गया है। पूरी खबर पढ़ें... --------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... ऑपरेशन सिंदूर पर बहस, थरूर बोले-मौन व्रत, मौन व्रत:दावा- संसद में कांग्रेस की लाइन पर बोलने से इनकार किया; विदेश जाने वाले डेलिगेशन में शामिल थे कांग्रेस नेता शशि थरूर 28 जुलाई को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में शामिल होने के सवाल को टाल गए। उन्होंने मीडिया से कहा, 'मौनव्रत... मौनव्रत'। दरअसल, पहले खबर आ रही थी कि वे संसद की बहस में शामिल हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें... पाकिस्तान पर मेहरबान ट्रम्प, सिर्फ 19% टैरिफ लगाया:एक दिन पहले ऑयल डील का ऐलान किया; पहले कह चुके- आई लव पाकिस्तान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया है कि अमेरिका पाकिस्तान पर सिर्फ 19% टैरिफ लगाएगा। साउथ एशिया के किसी भी देश पर यह सबसे कम अमेरिकी टैरिफ होगा। इससे पहले ट्रम्प ने अप्रैल में भारत पर 26% और पाकिस्तान पर 29% टैरिफ लगाने की बात कही थी। नए आदेश में ट्रम्प ने भारत को सिर्फ 1% और पाकिस्तान को 10% की बड़ी छूट दी है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more