ईरान-इजराइल युद्ध के चलते देशभर में 60+ फ्लाइट कैंसिल:4 राज्यों में भी उड़ानें प्रभावित; एअर इंडिया बोला- एयर स्पेस खुलने से उड़ाने फिर शुरू करेंगे
1 month ago

ईरान-इजराइल युद्ध के चलते भारत से मिडिल ईस्ट आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ा। बढ़ते तनाव और एयरस्पेस बंद होने से अब तक 60 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गई थीं। दिल्ली एयरपोर्ट की 48 फ्लाइट्स कैंसिल हुई। जयपुर एयरपोर्ट से 6 फ्लाइट्स रद्द हुई हैं। इनमें मिडिल ईस्ट आने-जाने वाली 3-3 उड़ानें शामिल हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से अबु धाबी और शारजाह जाने वाली 2 फ्लाइट को यूएई-कतर एयरस्पेस बंद होने से कैंसिल किया गया है। अहमदाबाद एयरपोर्ट आने वाली 5 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। इनमें लंदन, अबु धाबी, दुबई, कुवैत और दोहा से आने वाली उड़ानें शामिल हैं। वहीं, अमृतसर एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली फ्लाइट SG-55 भी रद्द हुई है। हालांकि अब एअर इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में हवाई क्षेत्र धीरे-धीरे फिर से खुल रहे हैं, इसलिए एअर इंडिया आज से इस क्षेत्र के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगी। यूरोप से आने-जाने वाली उड़ानें, जिन्हें पहले रद्द कर दिया गया था, आज से धीरे-धीरे फिर से शुरू की जा रही हैं, जबकि अमेरिका और कनाडा के पूर्वी तट से आने-जाने वाली सेवाएं जल्द शुरू होंगी। दरअसल, 23 जून की रात को ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर हमलों का बदला लेने के लिए कतर में अमेरिका के अल-उदीद एयर मिलिट्री बेस पर 6 मिसाइलें दागी। इसके बाद कतर, बहरीन, यूएई, इराक और कुवैत ने अपना एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। एयरलाइंस कंपनियों की एडवाइजरी इजराइल से 160 भारतीयों को ला रही फ्लाइट कुवैत डायवर्ट
इजराइल से रविवार को 160 भारतीयों को लेकर जॉर्डन पहुंचा विमान नई दिल्ली लौटते वक्त कुवैत डायवर्ट कर दिया गया, क्योंकि ईरान के अमेरिकी ठिकानों पर किए गए हमलों की वजह से कई एयरस्पेस बंद हैं। फ्लाइट नंबर J91254, जो सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे अम्मान से कुवैत और फिर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, उसे 22 जून को ईरानी हमलों के बाद बीच रास्ते में ही दिशा बदलकर कुवैत लौटना पड़ा। एअर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की सभी उड़ानें रोकीं
कतर में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर ईरानी हमले के बाद एअर इंडिया ने मिडिल ईस्ट के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स तुरंत रोक दी है। एयरलाइन ने कहा कि कतर जाने वाली हमारी कोई दूसरी फ्लाइट नहीं है और कतर में कोई भी विमान ग्राउंड पर नहीं है। एअर इंडिया एक्सप्रेस की कतर की राजधानी दोहा के लिए 25 वीकली फ्लाइट्स हैं। कन्नूर, कोच्चि, कोझिकोड, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और तिरुचिरापल्ली से दोहा के लिए इसकी सीधी सेवाएं हैं। इसके अलावा, एयरलाइन के पास दोहा से 8 वन-स्टॉप डेस्टिनेशन हैं - बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे। पूरी खबर पढ़ें... ------------------------ ये खबरें भी पढ़ें... एअर इंडिया की लंदन-मुंबई फ्लाइट में 5 पैसेंजर बीमार हुए:दो क्रू मेंबर्स को भी चक्कर-उल्टी की परेशानी हुई; सभी सुरक्षित एअर इंडिया की लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से मुंबई आ रही फ्लाइट AI 130 में सफर के दौरान 5 यात्रियों और 2 क्रू मेंबर्स ने चक्कर आने और उल्टी होने की शिकायत की। सोमवार को एअर इंडिया ने इसकी जानकारी दी। एअर इंडिया ने बताया कि विमान के मुंबई में सुरक्षित लैंड करने पर मेडिकल टीम पहले से तैयार थी। पूरी खबर पढ़ें... ट्रम्प बोले- अब सीजफायर लागू, प्लीज इसे न तोड़ें:सुबह ईरान ने सीजफायर खारिज किया, इजराइल पर 6 बार बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, 4 की मौत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से सीजफायर को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा- अभी से सीजफायर लागू होता है। प्लीज इसे न तोड़ें। इससे पहले ट्रम्प ने आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर सीजफायर का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि यह अगले 6 घंटे में लागू हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more