जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ में बादल फटा:कई घर बहने की खबर, बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे बंद; राहत और बचाव का काम जारी
11 hours ago

जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिले में कई जगहों पर बादल फटने की खबर है। इसमें 10 से ज्यादा घर बह गए हैं। डोडा के भलेसा, थाथरी और मरमत में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कई पुल भी बह गए। बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे (NH-244) भी बंद कर दिया गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप है। राहत और बचाव का काम जारी है। डोडा और किश्तवाड़ में जिला प्रशासन और डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम अलर्ट पर हैं। दोनों जिलों में लगातार बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश में 3 दिन से बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही है। राज्य में 750 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। मंगलवार को मनाली में मनाली-लेह नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा ब्यास नदी के तेज बहाव में बह गया। इससे यातायात ठप है। मनाली में एक रेस्टोरेंट और चार दुकानें भी ब्यास नदी में बह गईं। रेस्टोरेंट की सिर्फ आगे की दीवार बची। पीछे का पूरा हिस्सा ढह गया। मंडी के बालीचौकी में 2 बिल्डिंग जमींदोज हो गई। इनमें 40 से ज्यादा दुकानें चल रही थीं। हालांकि, किसी नुकसान की खबर नहीं है। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में दिरांग और तवांग के बीच सड़क पर सोमवार दोपहर लैंडस्लाइड हुई। पहाड़ी से पत्थरों के बड़े-बड़े टुकड़े टूरिस्ट की गाड़ियों पर गिरने लगे। लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। राजस्थान में बीते 3 तीन से तेज बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ आ गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर, अलवर, दौसा समेत 8 जिलों में स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। देशभर में बाढ़-बारिश की 4 तस्वीरें... देशभर के राज्यों में बारिश का डेटा, मैप से समझें...
Click here to
Read more