वोटर अधिकार यात्रा में प्रियंका गांधी भी शामिल:सुपौल होते हुए मधुबनी पहुंचा राहुल का काफिला; तेजस्वी बोले- NDA मतलब 'नहीं देंगे अधिकार'
13 hours ago

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के 10वें दिन राहुल गांधी को बहन प्रियंका का साथ मिला है। एक दिन के ब्रेक के बाद मंगलवार को सुपौल से यात्रा फिर शुरू हुई। काफिला कोसी महासेतु के रास्ते NH-27 होते हुए मधुबनी पहुंचा। आज की यात्रा में प्रियंका के अलावे तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भी हैं। साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी शामिल हैं। सुपौल में राहुल का काफिला 3 घंटे तक रहा। इस दौरान भीड़ से 'वोट चोर-गद्दी छोड़' के नारे लगे। वहीं प्रियंका गांधी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती नजर आईं। यात्रा के ड्रोन व्यू में लोगों का हुजूम उमड़ा दिख रहा है। वोटर अधिकार यात्रा की कुछ तस्वीरें... तेजस्वी बोले- NDA का मतलब 'नहीं देंगे अधिकार' सुपौल से होते हुए ये यात्रा मधुबनी पहुंचेगी। इसके बाद लोहिया चौक पर एक जनसभा होगी। यात्रा के दौरान सिजौलिया में अति पिछड़ा सम्मेलन होगा। सम्मेलन के बाद लंच ब्रेक है। इसके बाद राहुल गांधी का काफिला मोहन चौक होते हुए आगे बढ़ेगा। जनसभा के बाद राहुल रात में सकरी में ही रुकेंगे। इधर, पटना से सुपौल के लिए निकलने के दौरान तेजस्वी ने कहा, ' यात्रा को लेकर जनता में भारी उत्साह है, लोगों का प्यार महागठबंधन को मिल रहा है। जिससे NDA के लोगों को बेचैनी हो रही है। हमने पहले भी कहा, NDA का मतलब है- 'नहीं देंगे अधिकार'।' ---------------------------------- ये भी पढ़ें भारत जोड़ो से कितनी अलग बिहार की वोटर अधिकार यात्रा:पहले दो दिन पैदल नहीं, गाड़ी से चले राहुल; लोग बोले- वोट कटा, तो आए बिहार की 50 विधानसभा सीटों पर राहुल की यात्रा:23 जिलों को कवर करेंगे, 2020 में महागठबंधन ने यहां 23 सीटें जीती थीं ---------------------------------- वोटर अधिकार यात्रा से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more