Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    जीतू पटवारी पर बोले सीएम- रात की उतरी नहीं होगी:महिलाओं के शराब पीने वाले बयान पर कहा- शर्म आनी चाहिए, डूब मरना चाहिए

    1 day ago

    1

    0

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इशारों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को शराबी कह दिया। वे महिलाओं के शराब पीने वाले जीतू पटवारी के बयान पर बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि पता नहीं कहां के आकड़े ले आए। खुद की उतरी नहीं होगी रात की। सीएम के बयान पर पटवारी ने कहा कि मैं इसे पूरी विनम्रता से अस्वीकार करता हूं। सीएम डॉ. मोहन यादव बुधवार को उज्जैन के गोपाल मंदिर के सामने रीगल टॉकीज की जगह बनने वाले कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और पार्किंग का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने जीतू पटवारी के बयान पर कहा- कोई कहता है कि बहनें पैसा मिल गया तो दारू पीती हैं। शर्म आनी चाहिए, डूब मरना चाहिए। सीएम ने कहा- तुम ऐसी बात करते हो। माफी मांगनी चाहिए। प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी। बहन बेटी का अपमान ये प्रदेश सहन करने वाला नहीं है। किसी भी हालत में इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सकते। सीएम ने आगे कहा- पता नहीं कहां के आकड़े ले आए। खुद की उतरी नहीं होगी रात में, पता नही क्या हुआ। किसके लिए कह रहे हैं, भगवान जाने। क्या मालूम क्या चक्कर है। जैसी बुद्धि वैसी बात। अच्छा हुआ दैनिक भास्कर में टेबल छपी है। मैं गारंटी से कह रहा हूं हमारी बहनों का अपमान करने का अधिकार हमारी सरकार और हमारी पार्टी बिल्कुल देने को तैयार नहीं है। पटवारी बोले- सीएम के बयान को विनम्रता से अस्वीकार करता हूं सीएम डॉ. मोहन यादव के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया X पर लिखा- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की मेरे प्रति की गई टिप्पणी उनकी निजी समझ के सरोकारों एवं बौद्धिक स्तर के आकलन से जुड़ी हुई है। मैं पूरी विनम्रता से इसे अस्वीकार करता हूं। आदर्श राजनीति की पहचान है, बहस, संवाद और जनता के मुद्दे सामने लाने की ईमानदारी। न कि बिना प्रमाण के व्यक्तिगत आरोप और अपशब्दों में उलझने की नासमझी। पटवारी ने कहा कि शराब का 'सरकारी व्यापार' प्रदेश का भविष्य बर्बाद कर रहा है। मेरे बयान में प्रदेश की सामाजिक और आर्थिक बेहतरी के लिए आगाह करने वाली आवाज है। भाजपा सत्ता के समर्थन से फल-फूल-फैल रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की है। पटवारी ने कहा था- एमपी महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं दरअसल, जीतू पटवारी ने सोमवार को भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, 'मध्यप्रदेश को तमगा मिला है कि महिलाएं सबसे ज्यादा शराब अगर पूरे देश में कहीं पीती हैं तो यहां की पीती हैं। यह समृद्ध मप्र का सपना देखने वाली बीजेपी ने मप्र के हालात कर दिए हैं। देश में शराब की सबसे ज्यादा खपत कहीं है तो मध्यप्रदेश में है।' पटवारी का यह बयान सामने आने के बाद देशभर में राजनीति बयानबाजी शुरू हो गई। बीजेपी ने इसे लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की मानसिकता बताते हुए पटवारी से माफी की मांग की। वहीं बीजेपी महिला मोर्चा ने जगह-जगह प्रदर्शन किए। बाद में कहा एक रिपोर्ट के आधार पर दिया था बयान बयान पर जब ज्यादा बवाल मचा तो जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS) और सरकारी रिपोर्ट्स के हवाले से यह बात कही है। सीएम ने उज्जैन में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन किया दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को उज्जैन में रीगल टॉकीज के स्थान पर बनने वाले कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और पार्किंग के भूमि पूजन में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसके बाद सीएम यादव द्वितीय वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन में शामिल हुए। काफिला रोक सीएम ने कचौरी खाई मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन दौरे के दौरान ढाबा रोड़ स्थित उज्जैन की सुप्रसिद्ध श्री सांवरिया कचौरी भंडार पर कारकेड रुकवाकर कचौरी खाई और संबंधित व्यापारी से चर्चा की। दुनियाभर से हज करने जाने वाले कुल लोग 1 करोड़ 80 लाख इससे पहले उज्जैन में द्वितीय वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन में सीएम के साथ शामिल होने आए केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, दुनियाभर से हज करने जाने वाले कुल लोग 1 करोड़ 80 लाख हैं। उमरा करने के नाम पर जो लोग जाते हैं वो 10 मिलियन हैं। ये आंकड़े उज्जैन के साथ तुलना करूं तो कितने लोग हमारे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सॉफ्ट पावर हमारी ताकत बनेगी। इस संकल्प के साथ सभी को जुट जाने की आवश्यकता है। चुनौतियां हैं लेकिन ये सिर्फ हमारे सामने नहीं हैं बल्कि पूरे विश्व के सामने हैं। हम एक तरफ आर्थिक, सामाजिक और सामरिक नजरिए से भी प्रगति कर रहे हैं। इसके साथ ही कल्चरल गुड्स को रिवाइव करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीर्थाटन और संत परंपरा ने भारत को एक बनाने का काम किया है। आज दुनिया भारत की तरफ देख रही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज का काल भारत का है। दुनिया देख रही है भारत की तरफ। जिस प्रकार से पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण हर तरफ से सुखद समाचार आ रहा है। जो हमसे अपने-आपको प्रतियोगी मान रहे हैं वो असुरक्षा में जी रहे हैं, वो उनकी जानें, हम अपनी जानें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बाबा महाकाल से लेकर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का काम कर रही है। स्पिरिचुअल टूरिज्म में मप्र का एक भी शहर नहीं आध्यात्मिक गुरु गौरांग दास ने कहा कि स्पिरिचुअल टूरिज्म के लिए विश्व में 10 शहर लोकप्रिय हैं। इनमें भारत के चार शहर हैं। इनमें से तीन नार्थ इंडिया के हैं। प्रयागराज, अयोध्या में हर साल 5 करोड़ लोग आते हैं। तीसरा शहर है तिरुपति जहां तीन से चार करोड़ लोग हर साल पहुंचते हैं। चौथा शहर है वाराणसी। अभी तक मध्यप्रदेश का कोई शहर इसमें नहीं है। हमारी हार्दिक इच्छा है कि मुख्यमंत्री की पहल से जल्द ही उज्जैन का नाम इन शहरों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि आज से 20 साल पहले जब उज्जैन में इस्कॉन मंदिर आने वाला था तब हमारे यहां 500 करोड़ का एक प्रकल्प प्लानिंग में था, लेकिन कुछ कारणवश वो प्रकल्प नहीं हो पाया। उस समय हमारे गुरु महाराज ने निर्णय लिया कि मध्यप्रदेश नहीं तो कहीं और लेकर आएंगे। तब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन थे। उन्होंने हमारे महाराज जी से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया और अनुरोध किया कि मध्य प्रदेश के लिए यह बहुत जरूरी है कि यह संस्था आए। गौरांग दास ने कहा- विश्व में कई सारे शहर हैं जो कुछ विशेष योजनाओं के लिए विकसित किए गए हैं जैसे लॉस बेगॉस। यह इंटरटेनमेंट और नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है। धर्म की भाषा में कहें तो सारे पाप कर्म वहां होते हैं। पाप कर्मों के लिए विशेष शहर बनाया गया है, आप कल्पना कीजिए। मुंबई फिल्म मेकिंग का हब माना जाता है। सूरत टेक्सटाइल हब माना जाता है, लेकिन एक अत्याधुनिक शहर जो पूरा आध्यात्मिक प्रकल्पों के साथ आध्यात्मिक चेतना को विकसित करने के लिए अभी भी देखना बाकी है। हमें यह खुशी है कि उसकी पहल हमारे मुख्यमंत्री उज्जैन से कर रहे हैं। श्रीकृष्ण पाथेय यानि जहां-जहां श्रीकृष्ण आए हैं उन्हें विकसित करने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिया है। महाकाल कॉरिडोर आने के बाद उज्जैन का काफी विकास हुआ है। भारत की जीडीपी का 2.5 प्रतिशत स्पिरिचुअल टूरिज्म से आता है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    World Badminton Championships: PV Sindhu, Satwik-Chirag enter Round of 16
    Next Article
    Abrego Garcia’s deportation paused: US judge delays removal to October; Trump officials to testify

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment