कल से 6 दिन बरसेंगे बादल:23 से 26 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट; कुल्लू में नॉर्मल से 112% अधिक वर्षा
19 hours ago

हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर भागों में आज धूप खिलने के बाद कल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव हो रहा है। पहाड़ों पर इसे देखते हुए परसों से चार दिन तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। अगले कल ऊना, मंडी, शिमला और सिरमौर जिला में बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। परसों यानी 23 अगस्त को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है, जबकि अन्य जिलों में यलो अलर्ट दिया है। 24 अगस्त को कांगड़ा और सिरमौर जिला, 25 अगस्त को कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिला में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर 27 अगस्त तक बारिश से राहत के आसार नहीं है। इस मानसून सीजन में बारिश से भारी तबाही हो रही है। अब तक 2281 करोड़ रुपए की सरकारी व प्राइवेट संपत्ति नष्ट हो चुकी है। 635 घर जमींदोज, 2146 को नुकसान भारी बारिश, बाढ़ व लैंडस्लाइड से 635 घर पूरी तरह जमींदोज और 2146 घरों को आंशिक नुकसान हो चुका है। इसी तरह 385 दुकानें और 2527 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। कुल्लू में नॉर्मल से 112%, शिमला में 102% अधिक बारिश मानसून सीजन के दौरान (20 जून से 20 अगस्त) के बीच सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा और अगस्त महीने में नॉर्मल से 34 प्रतिशत अधिक बादल बरस चुके हैं। कुल्लू जिला में नॉर्मल से 112 प्रतिशत अधिक, सोलन में 95 प्रतिशत, शिमला में 102 प्रतिशत, बिलासपुर में 59 प्रतिशत, चंबा 17, हमीरपुर 39, कांगड़ा 14, किन्नौर 59, मंडी 46, सिरमौर 24 और ऊना में सामान्य से 68 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। दिन में 12 बजे कोलडैम से छोड़ा पानी, पंजाब में अलर्ट बिलासपुर में सतलुज नदी पर बने कोलडैम से आज दोपहर 12 बजे पानी छोड़ा गया। इससे सतलुज नदी का जलस्तर 4 से 5 मीटर बढ़ गया। इसे देखते पंजाब के लोगों को नदी के आसपास नहीं जाने की सलाह दी गई थी।
Click here to
Read more