कुल्लू में बादल फटा, मंडी में फ्लैश फ्लड:खड्ड का पानी जलती चिता तक पहुंचा; मलाणा डैम क्षतिग्रस्त, 10 गाड़ियां दबीं
21 hours ago

हिमाचल प्रदेश में सुबह करीब 4 बजे कुल्लू के शालानाला में बादल फट गया। इससे कुल्लू और मंडी के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ। टकोली मंडी और टकोली फोरलेन पर फ्लड के बाद मलबा आ गया। वहीं, मलाणा डैम भी क्षतिग्रस्त हो गया। कुल्लू व मंडी के अलग-अलग इलाकों में 10 से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ। कई घरों में मलबा भर गया। शालानाला खड्ड में बाढ़ से एफकॉन कंपनी के ऑफिस और कॉलोनी की दीवार टूट गई। कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। टकोली, पनारसा और नगवाई में 10 से अधिक गाड़ियों को भी नुकसान हुआ। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मंडी और कुल्लू में जगह-जगह बंद हो गया। मंडी जिले के बागी पराशर में भी फ्लैश फ्लड से नुकसान की सूचना है। बिलासपुर और हमीरपुर की सीमा स्थित झंडूता विधानसभा क्षेत्र में भलू पुल के पास रविवार को शुक्र खड्ड का पानी अंतिम संस्कार के बनाई चिता तक पहुंच गया। उस समय चिता जल रही थी। पानी के तेज बहाव से चिता के बुझने और बह जाने का खतरा था, इसलिए लोगों ने JCB मशीन मंगाकर मलबा हटाया और पानी के बहाव को दूसरी ओर मोड़ा।
मौसम के PHOTOS... पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more