Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    कानपुर में इंजीनियर की नाक काटने वाला डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार:दांत से इतना तेज काटा कि नाक अलग हो गई, प्लास्टिक सर्जरी होगी

    2 months ago

    22

    0

    कानपुर में डिप्टी डायरेक्टर ने रिटायर्ड इंजीनियर की नाक दांत से काट ली। वजह सिर्फ इतनी थी कि उनकी पार्किंग में किसी ने कार खड़ी कर दी थी। यह देखकर डिप्टी डायरेक्टर भड़क गया। उसने इंजीनियर को बुलाया और कहा- तुम सोसाइटी के सचिव हो, क्या देखते हो? इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। डिप्टी डायरेक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इंजीनियर की पिटाई की, फिर दांत से उनकी नाक काट ली। नाक कटकर अलग हो गई। खून बहता देख इंजीनियर का बेटा उन्हें अस्पताल ले गया। बेटे ने बताया कि इलाज करवाकर पिता को घर ले आए हैं। वह बोल नहीं पा रहे हैं। एक-दो दिन में उन्हें दिल्ली लेकर जाएंगे। जहां नाक की प्लास्टिक सर्जरी होगी। आरोपी की उम्र 55, जबकि रिटायर्ड इंजीनियर की 64 साल है। पूरी घटना 25 मई को बिठूर थाना क्षेत्र की रतन प्लेनेट स्क्वायर सोसाइटी में हुई। मंगलवार शाम को घटना का CCTV फुटेज सामने आया। देर शाम डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। अब CCTV की 3 तस्वीरें देखिए- गिरफ्तार होते ही डिप्टी डायरेक्टर की तबीयत बिगड़ी एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि आरोपी क्षितिज मिश्रा के खिलाफ जमानती धारा में एफआईआर दर्ज थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए जब उन्हें उठाया, तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। वह इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट हो गए थे। इस वजह से पुलिस ने छोड़ दिया था। लेकिन, अब केस में अंग-भंग के साथ अन्य धाराएं भी बढ़ा दी गई हैं। इन धाराओं में आरोपी की अरेस्टिंग होती है। इस वजह से बुधवार को आरोपी क्षितिज मिश्रा को अरेस्ट कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। अब जानिए पूरा मामला पार्किंग में गाड़ी खड़ी देखकर भड़का डिप्टी डायरेक्टर रिटायर्ड टेक्सटाइल इंजीनियर रूपेश सिंह के बेटे प्रशांत सिंह ने बताया- मैं अपने पिता के साथ रतन प्लेनेट के ए-ब्लॉक के फ्लैट नंबर 202 में रहता हूं। इसी सोसाइटी के डी-ब्लॉक के फ्लैट नंबर 1505 में क्षितिज मिश्रा रहते हैं, जो एक्सपोर्ट इंस्पेक्शन एजेंसी (EIA) में डिप्टी डायरेक्टर हैं। रविवार शाम, यानी 25 मई को क्षितिज के लिए अलॉट पार्किंग में किसी ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी। इससे वह नाराज हो गए और गाली-गलौज शुरू कर दी। मेरे पापा सोसाइटी के सचिव हैं, इसलिए उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड से पापा को बुलाने के लिए कहा। क्षितिज ने भी पापा को फोन कर गाड़ी हटवाने को कहा। इस पर पापा ने कहा कि वह गार्ड को भेजकर गाड़ी हटवा रहे हैं। लेकिन क्षितिज ने कहा कि वे मौके पर आएं, दूर से बात न करें। उस समय क्षितिज के साथ पहले से ही चार युवक मौजूद थे। आगे बढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लेकर राय दें- पहले पापा को पीटा, फिर नाक काटी पापा के पहुंचते ही क्षितिज ने गाली-गलौज शुरू कर दी। बोले- सोसाइटी में रोज-रोज तमाशा हो गया है, जिसका जहां मन करता है, वहीं कार खड़ी कर देता है। पापा ने गाली-गलौज का विरोध किया तो क्षितिज ने चार साथियों के साथ मिलकर पापा की पिटाई की। इसके बाद क्षितिज ने गले लगकर दांत से पापा की नाक काट ली। पापा की नाक से खून बहने लगा और वह चीखने लगे। चीख-पुकार सुनकर सोसाइटी के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। मैं भी पहुंचा और पापा को इलाज के लिए रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। क्षितिज मेरे पापा को मारना चाहते थे। वह इससे पहले भी उन्हें धमकी दे चुके हैं। अब हम लोग पापा को प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली ले जाने वाले हैं। ACP विनेश त्रिपाठी ने बताया- रतन प्लेनेट स्क्वायर में पार्किंग के विवाद में एक व्यक्ति की नाक काटने का मामला सामने आया है। मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। घायल का इलाज चल रहा है। सभी पॉइंट पर जांच की जा रही है। -------------- ये खबर भी पढ़िए IAS अफसर को चारपाई पर लिटाकर जंगल से निकाला, VIDEO:ललितपुर में मधुमक्खियों के हमले में बेहोश हुए, गनर ने लिपटकर जान बचाई ललितपुर में मधुमक्खियों ने IAS कमलाकांत पांडेय को इस कदर डंक मारे कि वह बेहोश होकर जंगल में गिर पड़े। उनकी ऐसी हालत देखकर गनर चंद्रपाल सिंह उनसे लिपट गया। फिर मधुमक्खियां गनर पर टूट पड़ीं, जिससे वह भी बेहोश हो गया। थोड़ी देर बाद ADM (राजस्व) अंकुर श्रीवास्तव ग्रामीणों के साथ कंबल ओढ़कर उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे।देखा तो चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (CDO) कमलाकांत पांडेय और गनर जमीन पर पड़े थे। पूरी खबर पढ़िए
    Click here to Read more
    Prev Article
    ऑपरेशन सिंदूर पोस्ट विवाद में अली खान की जमानत बढ़ी:जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगी SIT रिपोर्ट, FIR की सीमा तय की
    Next Article
    Dead Men Walking: List of terrorists killed by Israel post October 7 including Mohammed Sinwar

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment