कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार की एडवाइजरी:सभी अस्पतालों को तैयारी रखने के निर्देश; बेंगलुरु में 9 महीने का बच्चा पॉजिटिव, देश में कुल 261 मामले
2 months ago

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 को लेकर एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने सभी अस्पतालों को कहा है कि वे बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की पूरी व्यवस्था रखें। ये एडवाइजरी ऐसे समय पर जारी की गई है जब चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली के सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि हर पॉजिटिव कोविड सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजा जाए। सभी संस्थानों को अपनी रिपोर्ट दिल्ली हेल्थ डेटा पोर्टल पर डेली अपलोड करनी होगी। गुजरात के अहमदाबाद में एक ही दिन में शुक्रवार को कोरोना के 20 मामले सामने आए हैं। इस तरह कुल 40 मामले आ चुके, जिनमें 33 एक्टिव हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 9 महीने का एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, हरियाणा में 48 घंटे में 5 मरीज मिले हैं। इनमें 2 महिलाएं शामिल हैं। इन सभी मरीजों की कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। भारत में अब तक कोरोना के 261 नए मामले मिले हैं। केरल में सबसे ज्यादा 95, तमिलनाडु में 66 और महाराष्ट्र में 56 नए केस मिले हैं। इन नए मामलों के लिए कोरोना के JN1 वैरिएंट को वजह माना जा रहा है। कोरोना के नए JN1 वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता इस बार संक्रमण के लिए ओमिक्रोन के नए वैरिएंट JN1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह लगे कि ये नए वैरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक या तेजी से फैलने वाले हैं। हालांकि, उनका मानना है कि यह लहर कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर अपना असर दिखा सकती है। इम्यूनिटी को कमजोर करता है JN.1 वैरिएंट JN.1, ओमिक्रॉन के BA2.86 का एक स्ट्रेन है। इसे अगस्त 2023 में पहली बार देखा गया था। दिसंबर 2023 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' घोषित किया। इसमें करीब 30 म्यूटेशन्स हैं, जो इम्यूनिटी को कमजोर करते हैं। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार JN.1 पहले के वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा आसानी से फैलता है, लेकिन यह बहुत गंभीर नहीं है। यह दुनिया के कई हिस्सों में सबसे आम वैरिएंट बना हुआ है। JN.1 वैरिएंट के लक्षण कुछ दिनों से लेकर हफ्तों तक कहीं भी रह सकते हैं। अगर आपके लक्षण लंबे समय तक बने रहते हैं, तो हो सकता है कि आपको लंबे समय तक रहने वाला कोविड हो। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें COVID-19 के कुछ लक्षण ठीक होने के बाद भी बने रहते हैं। अब राज्यों में कोरोना से जुड़े अपडेट्स पढ़ें... हरियाणा में 48 घंटे में कोरोना के 5 मरीज मिले, मंत्री बोलीं- मास्क पहनें हरियाणा में पिछले 48 घंटे में 5 मरीज मिलने के बाद रोहतक स्थित PGI में 10 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग और टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि लोग भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचने के साथ मास्क पहनने के कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करें। पूरी खबर पढ़ें... अहमदाबाद में एक ही दिन में कोरोना के 20 मामले सामने आए गुजरात में भी कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को अहमदाबाद में एक ही दिन में कोरोना के 20 मामले सामने आए हैं। इस तरह मई में कोरोना के 40 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 33 एक्टिव हैं। अहमदाबाद में एक 20 वर्षीय लड़की को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अहमदाबाद शहर की बात करें तो यहां कुल 29 मामले दर्ज किए गए हैं। शहर में सबसे अधिक मामले थलतेज, बोदकदेव, घाटलोदिया, गोटा, चांदलोदिया क्षेत्रों में दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार को को सूरत में 2, कडी में 2 मामले दर्ज किए गए। वहीं, गुरुवार को राजकोट और कड़ी शहर शहर में भी कोरोना का एक-एक केस दर्ज किए गए थे। -------------------------------------------- यह खबरें भी पढ़ें... पाकिस्तान में कोरोना से एक हफ्ते में 4 मौतें, कराची में हर दिन 8-10 पॉजिटिव केस पाकिस्तान के कराची में बीते एक हफ्ते में कोरोना की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग थे और ये लोग पहले से ही कई बीमारियों से जूझ रहे थे। पूरी खबर पढ़ें... ये सभी मौतें आगा खान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में हुई है। यहां पर बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। एशिया में बढ़ रहे कोरोना केस, भारत में कितना खतरा:एक्सपर्ट बोले- नया वैरिएंट आने तक हम सेफ; क्या केस बढ़ने पर वैक्सीन लगवानी होगी सिंगापुर, चीन, थाईलैंड और हॉन्गकॉन्ग, एशियाई देशों में कोरोना फिर लौट आया है। सिंगापुर में 13 मई तक कोरोना के 14,200 और थाईलैंड में 17 मई तक 33,030 नए मरीज मिले हैं। हॉन्गकॉन्ग में 10 मई तक 1042 नए केस दर्ज किए गए। यहां पढ़ें पूरी खबर...
Click here to
Read more