कर्नाटक डिप्टी सीएम ने विधानसभा में RSS की प्रार्थना गाई:VIDEO वायरल, लोग बोले- जल्दी भाजपा में जाएंगे; शिवकुमार ने कहा- मैं पैदाइशी कांग्रेसी
16 hours ago

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार को विधानसभा के अंदर RSS की प्रार्थना 'नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे' की 2 लाइनें गाकर सबको चौंका दिया। यह तब हुआ जब विधानसभा में भाजपा विधायक आर अशोक ने शिवकुमार की ओर इशारा करते हुए जोर देकर कहा कि कर्नाटक सरकार को RCB भगदड़ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस पर डिप्टी CM शिवकुमार ने कहा कि उन्हें भाजपा की चालों के बारे में सब पता है। फिर उन्होंने भाजपा विधायक के साथ बहस के दौरान RSS के गीत की कुछ लाइनें पढ़ीं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अटकलें लगा रहे हैं कि शिवकुमार जल्द ही BJP जॉइन कर सकते हैं। यह CM सिद्धारमैया के लिए सीधी चेतावनी है। अशोक का आरोप- शिवकुमार RCB को खुद लेने गए थे विधानसभा में भाजपा विधायकों ने शिवकुमार पर भगदड़ भड़काने का आरोप लगाया। विधायकों ने कहा कि शिवकुमार ने ही लोगों में उन्माद पैदा किया था। शिवकुमार बेंगलुरु हवाई अड्डे पर RCB टीम को लेने गए थे और हवाई अड्डे से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक पूरी यात्रा के दौरान कन्नड़ झंडा लहराते रहे। जवाब देते हुए शिवकुमार बोले- 'बेंगलुरु में एक दुर्घटना हुई। ऐसी घटनाएं दूसरे राज्यों में भी हुई हैं। जरूरत पड़ने पर मैं उन घटनाओं को भी पढ़कर सुनाऊंगा जो दूसरी जगहों पर हुई हैं। मुझे भी आपके बारे में बहुत कुछ कहना है।' इस पर विपक्ष के नेता भाजपा आर अशोक ने शिवकुमार को याद दिलाया कि उन्होंने (शिवकुमार) एक बार कहा था कि वह RSS का खाकी पैंट पहनते हैं। इसके बाद सदन में शिवकुमार ने 'नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे' गाया। इसके बाद विपक्ष ने मेज थपथपाई, लेकिन कांग्रेस खेमे में सन्नाटा छा गया। हालांकि, भाजपा विधायक वी सुनील कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, 'उम्मीद है कि ये पंक्तियां रिकॉर्ड से नहीं हटाई जाएंगी।' शिवकुमार बोले- मैं पैदाइशी कांग्रेसी वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को शिवकुमार विधानसभा पहुंचे। उनसे पूछा गया कि क्या विधानसभा में RSS एंथम पढ़ना किसी तरह का संकेत था, तो उन्होंने कहा, 'मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं। मेरा खून मेरा जीवन, सब कुछ कांग्रेस में है। मैं जानता हूं कि आरएसएस कर्नाटक में कैसे संस्थानों का निर्माण कर रहा है। स्कूलों का अधिग्रहण कर रहा है। मैं कांग्रेसी हूं और मैं पूरी ताकत से कांग्रेस का नेतृत्व करूंगा।' -------------- कर्नाटक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... सिद्धारमैया बोले- बेंगलुरु भगदड़ के लिए सरकार नहीं हालात जिम्मेदार:फैंस ने RCB की जीत को अपनी जीत माना; ऐसे हादसे दुनियाभर में होते हैं कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को बेंगलुरु भगदड़ पर जवाब देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं सिर्फ कर्नाटक में नहीं, बल्कि देश और दुनिया में कई बार हुई हैं। पिछले 10 सालों में भाजपा शासित राज्यों में ही 20 भगदड़ हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more