कोटखाई में बादल फटा, शिमला-कुल्लू में 20 गाड़ियां दबीं:गानवी बाजार में 26 दुकानें-शेड क्षतिग्रस्त, 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी; रामपुर बाजार खाली कराया
2 days ago

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात भारी बारिश हुई। यहां कोटखाई के खलटूनाला के पीछे पहाड़ियों में सुबह करीब 3 बजे बादल फटने से नाले में मलबा आ गया। इससे यहां 6 से ज्यादा गाड़ियां और आधा पेट्रोल पंप दब गया। पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए ऊना जिला, कुल्लू के बंजार सब डिवीजन, शिमला के जुब्बल और मंडी के थुनाग में भी स्कूलों में आज छुट्टी कर दी गई है। शिमला शहर के अलग अलग नालों में आई बाढ़ व मलबे में 15 से ज्यादा गाड़ियां दबी। शिमला, कुल्लू, सोलन और सिरमौर जिला में भी भारी बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड हुए। इससे 3 नेशनल हाईवे समेत 500 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं। शिमला में रात 2 बजे शुरू हुई भारी बारिश के बाद डरे-सहमे लोग रातभर जागते रहे। शिमला और कुल्लू जिले में अलग-अलग जगहों पर 20 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं। वहीं, किन्नौर के पूह में बीती शाम को बादल फटने के बाद सतलुज का जल स्तर बढ़ा, जिससे रामपुर बाजार में नदी के साथ लगते घरों को खाली कराया गया। रामपुर में इससे 2 शेड बह गए, जबकि 6 शेड पानी में डूब गए। रामपुर में कई घरों में भी मलबा भर गया। यहां गानवी पुलिस चौकी भी खतरे की जद में आई। बाढ़ के कारण गानवी जल विद्युत परियोजना का पुल ढह गया। रामपुर के गानवी में 26 लोगों के टैम्परेरी शेड, दुकानें और स्टोर बीती शाम के फ्लड में नष्ट व जलमग्न हुए। मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा और मंडी जिला में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। कल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस थोड़ा कमजोर जरूर पड़ेगा। मगर प्रदेश के कई भागों में हल्की बारिश जारी रहेगी। हिमाचल में मौसम से नुकसान के PHOTOS... पल-पल की अपडेट्स और वीडियो के लिए नीचे ब्लॉग देखे..
Click here to
Read more