मंडी के बालीचौकी में 4 मंजिला मकान ढहा:4 घरों को खतरा; चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर टूरिस्ट फंसे, 7 जिलों में बारिश का अलर्ट
6 hours ago

हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के बालीचौकी में बीती रात को चार मंजिला मकान ताश के पतों की तरह ढह गया। मानसून की बारिश से बालीचौकी बाजार में जमीन धंसी है। इससे मकान की नींव खोखली हो गई थी। इसे देखते हुए मकान को पहले ही खाली कर दिया था। जमीन धंसने की वजह से यहां पर आसपास के 4 मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। वहीं मंडी-मनाली के बीच बार बार हो रहे लैंडस्लाइड के कारण जगह जगह ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। रातभर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। इनमें टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 6 दिन (23 से 28 अगस्त तक) अधिकांश भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी हो सकती है। थोड़ी राहत की बात यह है कि ताजा बुलेटिन में ऑरेंज की जगह यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज सात जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिला में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले कल यानी 24 अगस्त को मंडी, शिमला व सिरमौर जिला 25 अगस्त को सिरमौर जिला में यलो अलर्ट है। 26 अगस्त को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने, लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों और नदी नालों के आसपास नहीं जाने को कहा गया है।
Click here to
Read more