महाकाल, बाबा विश्वनाथ को राखी बांधी गई:अयोध्या में रामलला के साथ मनाया गया पर्व; गुजरात में BSF जवानों का बहनों ने किया टीका
5 hours ago

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। सावन के आखिरी दिन काशी में बाबा विश्वनाथ को मंगला आरती के बाद रेशम की राखी पहनाई गई। वहीं उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल को राखी बांधी गई। अमर पुजारी के परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार की गई खास राखी उन्हें अर्पित की गई है। महाकाल को जो राखी बांधी गई है उसमें मखमल का कपड़ा, रेशमी धागा और मोती का उपयोग हुआ है। राखी पर भगवान गणेश जी विराजित हैं। उधर अयोध्या में भगवान रामलला और उनके भाइयों के लिए श्रृंगी धाम से राखियां लाई गईं। पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। पीएम ने X पर लिखा- सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं। उधर गुजरात, उत्तराखंड और गोवा के सीएम ने राखी बंधवाई। देशभर में रक्षाबंधन पर्व की तस्वीरें... --------------------- ये खबर भी पढ़ें... आज रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं: राखी बांधने के 3 मुहूर्त आज (9 अगस्त) रक्षाबंधन है। इस साल राखी पर भद्रा नहीं है, यानी पूरे दिन रक्षाबंधन मनाने में कोई बाधा नहीं है। आज राखी बांधने के 3 शुभ मुहूर्त रहेंगे। जानिए राखी बांधने के शुभ मुहूर्त, विधि, मंत्र, राखी बांधने की विधि, कौन किसे रक्षासूत्र बांध सकता है…पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more