मानसून सत्र का 15वां दिन:विपक्ष का बिहार SIR के मुद्दे पर हंगामा जारी, कल राज्यसभा से कोस्टल शिपिंग बिल पास
14 hours ago

संसद के मानसून सत्र का आज 15 वां दिन है। विपक्ष का बिहार SIR पर चर्चा कराने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। इस कारण लोकसभा और राज्यसभा की पूरे दिन की कार्यवाही नहीं हो पा रही है। गुरुवार को भी विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा से कोस्टल शिपिंग बिल, 2025 पारित किया गया। इसका उद्देश्य भारतीय तटरेखा पर माल ढुलाई को सुगम बनाना है। यह बिल 3 अप्रैल को लोकसभा में पास हुआ था। वहीं, लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) बिल, 2025 को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजने पर फैसला नहीं हो सका। विपक्ष ने दोनों बिल को JPC के पास भेजने की मांग की है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह को लेटर लिखकर बिहार SIR पर चर्चा कराने की मांग की थी। हालांकि, SIR पर चर्चा को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकसभा का नियम है कि कोर्ट में लंबित मामलों पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती। 14 दिनों में अब तक 2 दिन चर्चा हुई
21 जुलाई को शुरू हुए मानसून सत्र के बाद से संसदीय कार्यवाही करीब ठप रही है। बिहार में वोटरों के वेरिफिकेशन मामले पर विपक्षी पार्टियों ने हर दिन विरोध-प्रदर्शन किए। 14 दिनों के दौरान, सिर्फ 28 और 29 जुलाई को सदन में पूरे दिन की कार्यवाही चली। दोनों दिन, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर दोनों सदनों में चर्चा हुई थी। बिहार SIR विवाद को ग्राफिक्स में समझिए.. मानसून सत्र 32 दिन चलेगा, 18 बैठकें होंगी संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक यानी कुल 32 दिन चलेगा। इस दौरान 18 बैठकें होंगी, 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी। केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी। इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं। पहले दिन नए इनकम टैक्स बिल पर बनी संसदीय कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश होगी। कमेटी ने 285 सुझाव दिए हैं। 622 पन्नों वाला बिल 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को रिप्लेस करेगा। मानसून सत्र के पिछले 14 में से 12 दिन कामकाज नहीं हुआ 7 अगस्त: राज्यसभा से कोस्टल शिपिंग बिल पास, बिहार SIR पर चर्चा को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा संसद में गुरुवार को कोस्टल शिपिंग बिल, 2025 पारित कर दिया गया। बिहार SIR पर चर्चा को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा ने इस बिल को अपनी मंज़ूरी दे दी। इसका उद्देश्य भारतीय तटरेखा पर माल ढुलाई को सुगम बनाना है। यह बिल 3 अप्रैल को लोकसभा में पास हुआ था। पूरी खबर पढ़ें... 6 अगस्त: लोकसभा में मर्चेंट शिपिंग बिल पास, राज्यसभा में खड़गे ने SIR पर चर्चा के लिए उप सभापति को लेटर लिखा पोर्ट, शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को लोकसभा में मर्चेंट शिपिंग बिल, 2024 पेश किया। विपक्ष के हंगामे के बीच बिल पास हुआ। वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह को लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने राज्यसभा में बिहार SIR पर चर्चा कराने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें... 5 अगस्त: राज्यसभा में CISF कमांडो बुलाने पर हंगामा:खड़गे बोले- विरोध करना हमारा अधिकार, नड्डा बोले- ये अलोकतांत्रिक तरीका कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में 1 जुलाई को CISF कमांडो को बुलाने का विवाद सदन में उठाया। उन्होंने कहा- विरोध करना हमारा अधिकार है। लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा, 'विपक्ष का तरीका अलोकतांत्रिक और नियमों के खिलाफ है। पूरी खबर पढ़ें... 4 अगस्तः लोकसभा में विपक्ष का बिहार SIR पर हंगामा: शिबू सोरेन के सम्मान में राज्यसभा सस्पेंड संसद के मानसून सत्र का सोमवार को 11वां दिन था। दोनों सदनों में सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू हुई। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बिहार में वोटर्स लिस्ट रिवीजन (SIR) के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर ने पहले 2 बजे तक और फिर कल 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। पूरी खबर पढ़ें... 1 अगस्त: सांसदों को रोकने के लिए राज्यसभा में कमांडो बुलाए, रिजिजू बोले- विपक्ष के कुछ सदस्य आक्रामक हुए संसद के मानसून सत्र के 10वें दिन विपक्ष ने वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया था। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राज्यसभा में सदस्यों को रोकने के लिए कमांडो बुलाए गए। यह लोकतंत्र के इतिहास काला दिन है। कांग्रेस के इस आरोप पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मुझे जो जानकारी मिली है। उसके मुताबिक कुछ सदस्य हंगामा करते हुए आक्रामक हो गए थे। सिर्फ उन्हें रोका गया था। पूरी खबर पढ़ें... 31 जुलाई- प्रियंका बोलीं- मोदी दोस्त बनाते हैं, बदले में क्या मिला: टैरिफ मुद्दे पर PM जवाब दें; बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर भी सदन में हंगामा संसद मानसून सत्र के 9वें दिन बिहार वोटर वेरिफिकेशन और अमेरिका के टैरिफ लगाने वाले मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया। लोकसभा और राज्यसभा 3-3 बार स्थगित हुईं। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसपर विपक्ष ने सदन और संसद के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। पूरी खबर पढ़ें... 30 जुलाई- नड्डा बोले- 2014 से पहले हर जगह बम ब्लास्ट होते थे, UPA सरकार पाकिस्तान को मिठाई खिलाती रही संसद में मानसून सत्र के 8वें दिन ऑपरेशन सिंदूर लगातार तीसरे दिन चर्चा हुई। भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले हर जगह बम ब्लास्ट होते थे, लेकिन UPA सरकार पाकिस्तानियों को मिठाई खिलाती रही। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- हम पाकिस्तान का सच दुनिया के सामने लाए। खून-पानी एक साथ नहीं चलेगा। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह शाम 6:30 बजे ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा पर राज्यसभा में जवाब देंगे। पूरी खबर पढ़ें... 29 जुलाई- मोदी बोले- दुनिया के किसी नेता ने जंग नहीं रुकवाई, राहुल बोले- दम है तो PM कहें कि ट्रम्प झूठे मानसून सत्र के 7वें दिन लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में एक घंटा 40 मिनट की स्पीच में ट्रम्प का नाम लिए बिना कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है।' इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 36 मिनट स्पीच दी। उन्होंने कहा, 'अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह झूठ बोल रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे से ज्यादा बहस चली।' पूरी खबर पढ़ें... 28 जुलाई- ऑपरेशन सिंदूर पर बहस, सीजफायर पर जयशंकर बोले- मोदी और ट्रम्प में कोई बात नहीं हुई संसद के मानसून सत्र के छठे दिन लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की बहस शुरू हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रम्प के सीजफायर दावे पर कहा- 22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत नहीं हुई। इस बात पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विदेश मंत्री के भाषण के बीच में अमित शाह दो बार बीच में उठे और कहा- भारत का विदेश मंत्री यहां बयान दे रहा है, पर विपक्ष को उन पर भरोसा नहीं है। किसी और देश पर भरोसा है। इसलिए विपक्ष में बैठे हैं। यही हाल रहा तो और 20 साल वहीं पर बैठेंगे। पूरी खबर पढ़ें... 25 जुलाई- मानसून सत्र का पांचवां दिन: संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने SIR लिखे पोस्टर फाड़े संसद के मानसून सत्र के पांचवें दिन विपक्ष ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा से लेकर मकर द्वार (नए संसद भवन का एंट्री गेट) तक पैदल मार्च निकाला। मकर द्वार पहुंचने पर राहुल-प्रियंका सहित विपक्ष के सांसदों ने स्पेशल इंन्टेंसिव रिवीजन (SIR) लिखे पोस्टर फाड़े। पूरी खबर पढ़ें... 24 जुलाई- मानसून सत्र का चौथा दिन: लोकसभा कार्यवाही सिर्फ 12 मिनट चली सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले पर हंगामा करने लगे। कांग्रेस सहित कई विपक्षी सांसद वेल में आकर पोस्टर लहराने लगे। स्पीकर ओम बिरला ने कहा- तख्तियां लेकर आने पर सदन नहीं चलेगा। उन्होंने कांग्रेस सांसदों से कहा- ये आपके संस्कार नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ें... 23 जुलाई- मानसून सत्र का तीसरा दिन: राहुल बोले- ट्रम्प सीजफायर कराने वाले कौन संसद में मानसून सत्र में भाग लेने के बाद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा, 'ट्रम्प 25 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान में सीजफायर कराया। वह कौन हैं? यह उनका काम नहीं है। भारत के प्रधानमंत्री पूरी तरह से चुप हैं। उन्होंने एक बार भी ट्रम्प के दावों का जवाब नहीं दिया। प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे। कैसे बताएंगे कि ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ समझौता करवाया है?' पूरी खबर पढ़ें... 22 जुलाई- मानसून सत्र का दूसरा दिन: बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर विपक्ष का संसद में प्रदर्शन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने मकर द्वार पर संसद भवन की सीढ़ियों पर खड़े होकर बिहार SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसी तरह, राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने बिहार में वोटर्स लिस्ट की जांच पर चर्चा की मांग करते हुए नारे लगाए। पूरी खबर पढ़ें... 21 जुलाई- मानसून सत्र का पहला दिन: पहलगाम-ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा-लोकसभा में पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा हुआ। विपक्ष ने इन मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की। दिनभर में लोकसभा 4 बार स्थगित हुई। पूरी खबर पढ़ें... Add Cover Image Header Preview Image avatarNo file chosen Caption (Optional) Graphics Editor Carousel Template (Optional) Video / Audio Summary (Optional) Save Content Upload Video / Audio Summary Category Trending Topic (Multi Selection) URL parliament-monsoon-session-2025-live-update-pm-modi-rahul-gandhi-bjp-congress-bihar-135617676 Meta Title (English) Parliament Monsoon Bill 2025 LIVE Update; PM Modi Rahul Gandhi | BJP Congress। Bihar Meta Description Parliament Monsoon Session Day 12 Day LIVE Update. Follow Sansad, Lok Sabha, Rajya Sabha, Operation Sindoor, Bihar Voter Verification Case, National Sports Governance Bill, 2025 and National Anti-Doping Act (Amendment) Bill and Latest Updates on Dainik Bhaskar (दैनिक भास्कर) SEO Keyword parliament live updates, parliament live updates today, parliament Monsoon session live updates, indian parliament live updates, parliament of india live updates, parliament Monsoon session live updates, prime minister narendra modi, narendra modi, lok sabha live news, lok sabha live news update News Type (Multi Selection) Shelf Life Related News (Optional) मोदी बोले- डेली 8-10 हजार कर्मचारियों का आना-जाना; कर्तव्य भवन से यह परेशानी दूर होगी × 12 जून को लंदन जा रहा प्लेन क्रैश हुआ, इसके बाद कुछ फ्लाइट्स रोकी गईं थीं × किन्नर कैलाश यात्रा रुकी, ITBP ने 413 तीर्थयात्रियों को बचाया; उत्तराखंड के पौड़ी में बादल फटा × सोनिया-अखिलेश समेत कई नेता शामिल हुए; 3 मई को जर्मनी में शादी हुई थी × Add Related News Edit Type Major Minor
Click here to
Read more