Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:बेंगलुरु पहली बार IPL जीता; राहुल बोले- ट्रम्प का फोन आया, नरेंदर सरेंडर हो गए; CDS ने कहा- PAK को 8 घंटे में झुकाया

    2 months ago

    14

    0

    नमस्कार, कल की बड़ी खबर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की रही, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टूर्नामेंट के इतिहास की आठवीं चैंपियन बनी। एक खबर राहुल गांधी के PM मोदी के खिलाफ दिए बयान की रही। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. राहुल बोले- ट्रम्प का फोन आया, नरेंदर तुरंत सरेंडर हो गए, यही BJP-RSS का कैरेक्टर है राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री मोदी पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि ट्रम्प का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए। उन्होंने आगे कहा कि BJP-RSS वालों को मैं अच्छी तरह से जानता हूं। इन पर थोड़ा सा दबाव डालो, थोड़ा सा धक्का मारो। ये डरकर भाग जाते हैं। राहुल ने कहा- इतिहास गवाह है कि BJP-RSS का यही कैरेक्टर है। ये हमेशा झुकते हैं। भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था। कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपर पावर से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं हैं। अडाणी-अंबानी चीन का माल भारत में बेच रहे: राहुल ने कहा कि देश का पूरा धन चुनिंदा लोगों के हाथ में सौंपा जा रहा है। चारों तरफ बस दो-तीन लोग दिखते हैं, जैसे इनके अलावा देश में कोई और बिजनेसमैन ही नहीं है। अडाणी-अंबानी चीन का माल भारत में बेचते हैं और खुद कमाई करते हैं। रोजगार चीन के युवाओं को मिलता है, जबकि यहां के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। ये हिंदुस्तान की सच्चाई है। पढ़ें पूरी खबर... 2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला IPL जीता; पंजाब को 6 रन से हराया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला टाइटल जीता। टीम ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 190 रन बनाए। 191 रन का टारगेट चेज कर रही पंजाब किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी। RCB की इस जीत के साथ 18वें सीजन में IPL को 8वां चैंपियन मिला। मैच के हाईलाइट्स: बेंगलुरु से विराट कोहली ने 35 गेंद पर 43 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 24, मयंक अग्रवाल ने 24 औप कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट लिए। पंजाब से जोश इंगलिस ने 39 और शशांक सिंह ने नाबाद 61 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर आउट हो गए। अर्शदीप सिंह और काइल जैमिसन ने 3-3 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर... 3. CDS बोले- PAK भारत को 48 घंटे में हराना चाहता था, लेकिन प्लानिंग 8 घंटे में फेल हुई चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बात की। वे मंगलवार को पुणे यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। उन्होंने कहा, '10 मई रात 1 बजे पाकिस्तान ने भारत को 48 घंटे में घुटने पर लाने की प्लानिंग की थी, उसने कई जगहों पर एक साथ हमले किए और संघर्ष को बढ़ाया, लेकिन उसकी योजना 8 घंटे में ही फेल हो गई थी। इसके बाद बड़े नुकसान के डर से सीजफायर के लिए कॉल किया।' CDS ने फाइटर जेट के नुकसान के सवाल का जवाब दिया: CDS चौहान ने कहा कि मुझसे फाइटर जेट खोने को लेकर सवाल किया गया था। इस पर मैंने कहा कि ये महत्वपूर्ण नहीं हैं, क्योंकि नतीजे क्या हैं और आप कैसे कार्य करते हैं, यह महत्वपूर्ण है। नुकसान और संख्या के बारे में बात करना सही नहीं होगा। CDS ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत आतंक और परमाणु ब्लैकमेल की धमकी से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा- पाकिस्तान को हमने दो टूक जवाब दिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। यह ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है, सिर्फ अस्थायी रूप से लड़ाई रुकी है। हमें सतर्क रहना होगा। पढ़ें पूरी खबर... 4. न्यूजीलैंड MP ने संसद में AI से बनी अपनी न्यूड फोटो दिखाई, कहा- ये AI से 5 मिनट में बनी न्यूजीलैंड की महिला सांसद लॉरा मैक्लर ने संसद में अपनी AI-जेनरेटेड न्यूड तस्वीर दिखाई। उनका मकसद लोगों को ये बताना था कि ऐसी फर्जी तस्वीरें बनाना कितना आसान है और ये कितना खतरनाक हो सकता हैं। लॉरा ने कहा कि उन्होंने एक गूगल सर्च के जरिए मिली वेबसाइट का इस्तेमाल करके कुछ ही मिनटों में अपनी डीपफेक तस्वीर बना ली। लॉरा ने संसद में कहा- यह मेरी न्यूड तस्वीर है, लेकिन यह असली नहीं है। मुझे ऐसी डीपफेक तस्वीरें बनाने में पांच मिनट से भी कम समय लगा। डीपफेक और AI को कंट्रोल करने के लिए कानून बने। डीपफेक की ज्यादातर शिकार महिलाएं: न्यूजीलैंड में अभी डीपफेक को सीधे तौर पर कंट्रोल करने वाला कोई कानून नहीं है, हालांकि डिजिटल संचार से संबंधित कुछ नियम जरूर हैं। लॉरा डीपफेक डिजिटल हार्म एंड एक्सप्लॉइटेशन बिल का समर्थन कर रही हैं, जो रिवेंज पोर्न और निजी रिकॉर्डिंग से जुड़े मौजूदा कानूनों को अपडेट करेगा। इसके तहत बिना मर्जी के डीपफेक बनाना या शेयर करना अपराध होगा। पढ़ें पूरी खबर... 5. पाकिस्तान में कराची की जेल से 216 कैदी भागे, भूकंप के बाद अफरातफरी में मेन गेट से फरार कैप्शन;कराची की जेल से फरार कैदियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के कराची की मलिर जेल से सोमवार रात 216 कैदी फरार हो गए। जेल प्रशासन के मुताबिक, कराची में आए भूकंप के झटकों के बाद ऐहतियातन कैदियों को बैरकों से बाहर निकाला गया था। इसी मौके का फायदा उठाकर कैदी मेन गेट से फरार हो गए। इनमें से करीब 80 कैदियों को दोबारा पकड़ लिया गया है, जबकि 135 कैदी अभी भी फरार हैं। भूकंप के बाद कैदियों ने धक्कामुक्की की: गृह मंत्री लांजार ने बताया कि भूकंप के बाद 700 से 1000 कैदियों को बैरकों से बाहर लाया गया था। इसी अफरा-तफरी में 100 से ज्यादा कैदियों ने मेन गेट की तरफ धक्का-मुक्की शुरू की और भाग निकले। उनकी तलाश जारी है। पढ़ें पूरी खबर... 6. कर्नाटक हाईकोर्ट ने कमल हासन को फटकारा, कहा- सुरक्षा मांगने आ गए, जबकि माफी से मामला सुलझ जाता कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक्टर कमल हासन की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उन्होंने फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज पर KFCC की रोक हटाने और पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। कोर्ट ने उनके 'कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ' वाले बयान पर फटकार लगाई। जस्टिस एम. नागप्रसन्ना ने कहा, 'आपने किस आधार पर यह बयान दिया है? क्या आप इतिहासकार हैं या भाषाविद्? आप कमल हासन हों या कोई और, आपके पास किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है।' हासन ने माफी नहीं मांगी: कोर्ट के कहने के बाद भी हासन ने माफी नहीं मांगी। कोर्ट को बताया गया कि एक्टर ने मंगलवार को KFCC को लेटर लिखा है। इसमें कहा है कि जब तक KFCC के साथ बातचीत से मुद्दा हल नहीं हो जाता, तब तक हासन की फिल्म ठग लाइफ कर्नाटक में रिलीज नहीं की जाएगी। दरअसल, कमल ने 24 मई को चेन्नई में अपनी तमिल फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशनल इवेंट में कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है। पढ़ें पूरी खबर... 7. देश में एक्टिव केस 4 हजार पार, महाराष्ट्र में दो की जान गई; अब तक 38 मौतें देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक और महाराष्ट्र में दो मौतें हुई हैं। जनवरी से अब तक देश में कोरोना से 38 मौतें हो चुकी हैं। इनमें से 31 की मौत बीते 4 दिन में हुई हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10 मौतें हुई हैं। देश में 4,026 एक्टिव केस: भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4 हजार के पार हो गया है। अभी देश में कुल 4,026 एक्टिव केस हैं। इनमें 50% केस सिर्फ महाराष्ट्र और केरल में हैं। केरल में सबसे ज्यादा 1,446 एक्टिव केस हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 494, गुजरात में 397 और दिल्ली में 393 मामले हैं। पढ़ें पूरी खबर... 8. ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट तबाह हुए, दावा- भारतीय वायु सेना ने 3 एयरक्राफ्ट भी मार गिराए ऑपरेशन सिंदूर में इंडियन एयरफोर्स के हमले में पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट, 3 एयरक्राफ्ट और 10 से ज्यादा ड्रोन और क्रूज मिसाइलें तबाह हुई थी। यह दावा न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 6 से 10 मई के बीच भारत ने पाकिस्तान के पंजाब और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाब देने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने न केवल जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... ब्यूटी प्रोडक्ट्स खाने से इन्फ्लुएंसर की मौत ताइवान की 24 साल की इन्फ्लुएंसर 'गुआवा ब्यूटी' मेकअप प्रोडक्ट्स खाकर वीडियो बनाती थीं, जिसे वो 'मेकअप मकबांग' कहती थीं। गुआवा लिपस्टिक, ब्लश और फेस मास्क तक खा जाती थीं। फैमिली के समझाने के बावजूद वह नहीं रुकीं। हाल ही में एक वीडियो में ब्लश खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज वृष राशि वालों के रुके काम पूरे होने की संभावना है। इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के मौके मिलेंगे। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली कैबिनेट की मीटिंग आज:PM मोदी सरकार का एजेंडा पेश करेंगे; कैबिनेट सचिव सालभर का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे
    Next Article
    RCB win IPL: All you need to know about grand celebrations in Bengaluru

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment