नूंह हिंसा आरोपी बिट्टू बजरंगी का विवादित बयान, VIDEO:बोला- मैं नहीं था, फिर भी दंगा हुआ; मेवात में योगी का बुलडोजर घूमना चाहिए
12 hours ago

हरियाणा में नूंह हिंसा के आरोपी व गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी ने फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उसने हाल ही में नूंह के मुंडाका गांव में हुए 2 पक्षों में टकराव को लेकर वीडियो जारी किया है। वीडियो में बिट्टू बजरंगी कह रहा है कि इस बार मैं मेवात में नहीं था, फिर भी दंगा हुआ। एक दिन हरियाणा से मेवात कट जाएगा। मैंने मेवात में योगी का बुलडोजर चलवाने की मांग की है। मेवात एक अलग देश बनने जा रहा है। जब भी मेरे मेवात जाने पर कोर्ट की रोक हटेगी, मैं मेवात जाकर पानी पिऊंगा। मंगलवार शाम नूंह में मुंडाका बॉर्डर पर गाड़ी हटाने के विवाद में 2 समुदायों में टकराव हो गया था। आरोप है कि लोगों पर छतों से कांच की बोतलें और पथराव किया गया। यहां एक बाइक और खोखे में भी आग लगा दी। फिरोजपुर झिरका पुलिस ने इस मामले में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। पांचों लोगों को जमानत मिल चुकी है। अब जानिए बिट्टू बजरंगी ने वीडियो में क्या-क्या कहा... अब जानिए नूंह में मुंडाका बॉर्डर पर क्या हुआ था... पुलिस प्रवक्ता बोले - वीडियो की जानकारी नही
उधर, फरीदाबाद पुलिस को इस वीडियो के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि पुलिस को अभी कोई ऐसा वीडियो नहीं मिला है। इस तरह का कोई वीडियो है तो पुलिस उसकी जांच की जाएगी। माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बिट्टू बजरंगी का विवादों से पुराना नाता... नूंह हिंसा में भड़काऊ बयानबाजी की
31 जुलाई 2023 को नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई। इस हिंसा को भड़काने में बिट्टू बजरंगी का भी नाम आया। इसके बाद नूंह के सदर थाने में धारा 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 IPC और आर्म्स एक्ट के तहत बिट्टू बजरंगी व अन्य 15-20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। बाद में पुलिस ने फरीदाबाद से बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया था। कई दिनों तक जेल में रहने के बाद उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। युवक के हाथ-पैर बांधकर डंडे बरसाए
1 अप्रैल 2024 को बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह हाथ-पैर बंधे युवक पर डंडे बरसा रहा था। वीडियो में एक पुलिस कर्मचारी भी उसके पास खड़ा दिखाई दिया, लेकिन उसने बिट्टू को नहीं रोका। पिटने वाला युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला शामू था। वह फरीदाबाद शहर के सरूरपुर इलाके के किराए के मकान में रहता था। उस पर आरोप था कि वह पड़ोस में रहने वाली 2 मासूम बच्चियों को टॉफी का लालच देकर अपने कमरे में ले गया था। जैसे ही बिट्टू बजरंगी को इसकी सूचना मिली तो उसने शामू को पकड़ लिया था। सांसद सिर काटकर लाने वाले को इनाम की घोषणा की
बिट्टू बजरंगी ने 24 मार्च 2025 को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था। इसमें उसने उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का सिर काटकर लाने पर इनाम की घोषणा की थी। इसके साथ सांसद को बाबर और औरंगजेब की औलाद कहा था। जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने सारण थाना में उसके खिलाफ 2 समुदाय के बीच शांति भंग करने जैसी धाराएं में मामला दर्ज किया। लेकिन पुलिस आज कर उसको गिरफ्तार नही कर सकी है। ईद से पहले बिट्टू बजरंगी ने जारी किया वीडियो
इसी साल ईद से पहले 6 जून को बिट्टू बजरंगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। इसमें उसने कहा था कि ईद पर जानवरों की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इस कृत्य को करने वाले का बकरे जैसा हाल कर दिया जाएगा। बिट्टू बजरंगी की इस वीडियो के बाद मेवात से एक युवक ने दूसरा वीडियो बनाकर बिट्टू बजरंगी का गला काटकर उसको जानवरों को खिलाने की बात कही थी। बिट्टू बजरंगी ने इस मामले की शिकायत सारन थाना पुलिस को दी थी। ----------------- मुंडाका बॉर्डर पर हुए झड़प से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.... नूंह में झड़प की CCTV फुटेज सामने आई:हाथों में डंडे लिए आगे बढ़ी भीड़, एक-दूसरे पर पथराव, दुकान का सामान सड़क पर फेंका हरियाणा के नूंह में मंगलवार शाम को 2 पक्षों में हुए टकराव की अब CCTV फुटेज सामने आई है। फिरोजपुर झिरका के मुड़ाका गांव के मेन रोड पर बने पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई। फुटेज में दिख रहा है कि लोग हाथ में डंडे लेकर आगे बढ़ रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
Click here to
Read more