ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला महिला महासम्मेलन:एमपी की पहली मेट्रो, दतिया-सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे; दो लाख महिलाएं जुटेंगी
2 months ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (31 मई) को भोपाल के जंबूरी मैदान में देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला महिला सम्मेलन है, जिसे भाजपा ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित किया है। भाजपा ने सम्मेलन में दो लाख महिलाओं के आने का दावा किया है। सम्मेलन की जिम्मेदारी भी भाजपा ने महिलाओं को सौंपी है। पीएम इसमें आतंकवाद के खिलाफ बड़ा मैसेज दे सकते हैं। एमपी की पहली मेट्रो रेल, सतना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। दतिया एयरपोर्ट से पहला विमान लेकर उड़ेगी महिला पायलट
पीएम मोदी आज इंदौर को मेट्रो और विंध्य-बुन्देलखंड अंचल को दूसरे एयरपोर्ट की सौगात देंगे। इंदौर में केंद्रीय शहरी कार्य एवं आवास राज्यमंत्री तोखन साहू, मप्र के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दतिया में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू और प्रभारी मंत्री एदल सिंह कंसाना मौजूद रहेंगे। दतिया एयरपोर्ट से पहला विमान महिला पायलेट लेकर रवाना होंगी। वहीं सतना एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल मौजूद रहेंगे। विजय शाह के क्षेत्र की ड्रोन दीदी से पीएम कर सकते हैं संवाद
पीएम मोदी चुनिंदा महिलाओं से चर्चा कर सकते हैं। खंडवा जिले के हरसूद ब्लॉक के रेवापुर गांव की ड्रोन दीदी कविता चौहान संवाद कर सकती हैं। कविता चौहान, मंत्री विजय शाह के इलाके की रहने वाली हैं। शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान के बाद हंगामा मचा हुआ है। अब उन्हीं के इलाके की एक आदिवासी महिला अपनी सफलता की कहानी पीएम मोदी को सुना सकती है। कविता चौहान संत सेवा लाल आजीविका स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं। और ड्रोन दीदी की ट्रेनिंग लेने के बाद कविता ने करीब 5 लाख 81 हजार रुपए कमाए हैं। ड्रोन दीदी स्कीम से जुड़कर कविता करीब 7 लाख रुपए सालाना कमा रहीं हैं। 19सौ एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि में वे ड्रोन के जरिए स्प्रे कर चुके हैं। मंच पर पीएम मोदी के साथ महिला मंत्री बैठेंगी
पीएम मोदी के साथ मंच पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ मप्र सरकार की महिला मंत्री संपतिया उइके, निर्मला भूरिया, कृष्णा गौर, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह और महापौर मालती राय मंच पर बैठेंगी। देवी अहिल्याबाई पर बनी शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी
महिला सम्मेलन में देवी अहिल्याबाई के जीवन पर बनी शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी। इस फिल्म में अहिल्याबाई के जीवन की चुनौतियां और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए मंदिरों के पुनर्निर्माण और सुशासन की कहानी दिखाई जाएगी। महिलाओं के हाथों में पूरे सम्मेलन की व्यवस्थाएं
देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन की पूरी व्यवस्थाएं महिलाओं के हाथों में सौंपी गई है। बीजेपी ने भोपाल की 1550 महिला कार्यकर्ताओं को भोजन, ट्रैफिक, मंच, ग्रीन रूम, जैसी करीब 14 व्यवस्थाओं में लगाया है। सिंदूरी साड़ी-सेना जैसी वर्दी में दिखेंगी महिलाएं
महासम्मेलन की व्यवस्थाएं संभालने वाली कुछ महिलाएं सिंदूरी साड़ी पहनेंगी तो कुछ महेश्वरी साड़ी में दिखेंगी। इनमें से कुछ सेना जैसी वर्दी में भी नजर आएंगी। राजपूती परिधान के साथ ही मराठी साड़ी, आदिवासी परिधान में भी महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होंगी। पीएम मोदी को सिंदूर का पौधा भेंट करेंगी 4 महिलाएं
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहले महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को गैर राजनैतिक पृष्ठभूमि वाली चार महिलाएं उन्हें सिंदूर का पौधा भेंट करेंगी। नमो ड्रोन दीदी योजना
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा “नमो ड्रोन दीदी” योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और खेती में आने वाली चुनौतियों को दूर करने वाली एक पहल है। नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत मप्र के 41 जिलों के 69 विकासखण्डों में 89 महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों को ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया गया है। ड्रोन दीदियों द्वारा ड्रोन के माध्यम से रासायनिक उर्वरक (नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी) कीटनाशकों का स्प्रे किया जाता है। वर्तमान में ड्रोन दीदियों को 18343 एकड़ में स्प्रे करने के एवज में 52.74 लाख रुपए की आमदनी हुई है।
Click here to
Read more