पीएम मोदी ने कहा- बंगाल आज कई संकटों से घिरा:बंगाल को फिर से विकसित होना बहुत जरूरी है, पुरानी भूमिका में आना होगा
2 months ago

पीएम मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में कहा, 'बंगाल आज कई संकटों से घिरा है। उसे फिर उसी भूमिका में आना होगा, जो कभी यहां की पहचान थी। इसके लिए जरूरी है कि प. बंगाल फिर से ज्ञान विज्ञान का केंद्र बने। बंगाल मेक इन इंडिया का एक बहुत बड़ा सेंटर बने। उन्होंने कहा कि साथियों बंगाल की जनता पर हो रहे इन अत्याचारों को यहां की निर्मम सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां हर बात पर कोर्ट को दखल देना पड़ता है।
बंगाल की जनता को अब टीएमसी सरकार के सिस्टम पर भरोसा नहीं है। यहां की जनता के पास अब सिर्फ कोर्ट का आसरा ही है इसलिए पूरा बंगाल कर रहा है बंगाल में मची चीख पुकार नहीं चाहिए निर्मम सरकार।
पीएम को आज तीन राज्यों में जाना था। सिक्किम दौरा रद्द होने के बाद वे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचे हैं। यहां सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। शाम होते ही पीएम बिहार रवाना हो जाएंगे। शाम 5:45 बजे पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का इनॉगरेशन करेंगे। फिर रात में राजभवन में रुकेंगे। बिहार में मोदी के कार्यक्रम की हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें...
Click here to
Read more