पंजाब के भारत-पाक बॉर्डर रिट्रीट का समय बदला:दिन छोटे होने के चलते बदलाव, BSF ने कहा-पर्यटकों के लिए अब आसान होगा समारोह देखना
1 day ago

पंजाब के तीन प्रमुख भारत-पाकिस्तान सीमा बिंदुओं पर रिट्रीट सेरेमनी का समय बदल दिया गया है। यह बदलाव अटारी (अमृतसर), हुसैनीवाला (फिरोजपुर) और सादकी (फाजिल्का) बॉर्डर पर किया गया है। दिन छोटे होने और सूर्य के ढलने के समय में बदलाव को देखते हुए अब रिट्रीट शाम 6:00 बजे से 6:30 बजे तक होगी, जबकि पहले यह शाम 7 बजे तक होती थी। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार यह फैसला मौसम में बदलाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। नए समय के तहत पर्यटकों के लिए समारोह देखना और भी आसान हो जाएगा। अटारी-वाघा, हुसैनीवाला और सादकी की यह सेरेमनी देशभक्ति और आकर्षक प्रदर्शन के कारण हमेशा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है।
Click here to
Read more