पंजाब में LPG टैंकर में ब्लास्ट, घर-दुकानें जलीं:2 की मौत, 30 से ज्यादा झुलसे, होशियारपुर-जालंधर हाईवे बंद, लोग धरने पर बैठे
16 hours ago

पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे LPG से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। हादसा मंडियाला गांव के नजदीक हुआ। एक मिनी ट्रक के टक्कर मारने के बाद टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गई। गैस के रिसाव से आग ने आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें 15 दुकानें और 4 घर जल गए। 2 लोगों की जलकर मौत गई। 30 से ज्यादा लोग झुलस गए। घायलों को होशियारपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से कुछ लोग 30% से 80% तक झुलस चुके हैं। आग बुझाने के लिए होशियारपुर, दसूहा और तलवाड़ा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। एहतियात के तौर पर होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है। वहीं, मुआवजे और मामले की जांच को लेकर लोग धरने पर बैठ गए हैं। हादसे से जुड़ी तस्वीरें... 500 मीटर दूर बना गैस प्लांट सुरक्षित
मंडियाला गांव के लोगों के मुताबिक, हादसा रात साढ़े 10 बजे हुआ। ग्रामीणों के सूचना देते ही पुलिस-प्रशासन बचाव में जुट गया। जालंधर-होशियारपुर नेशनल हाईवे पर गांव से एक किलोमीटर पहले ट्रैफिक रोक दिया गया। घरों में फंसे लोगों को किसी तरह निकालकर अस्पताल पहुंचाया। SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिस जगह ब्लास्ट हुआ, वहां से महज 500 मीटर दूर गैस प्लांट है। गनीमत रही कि आग की लपटें इस प्लांट तक नहीं पहुंची। टैंकर ब्लास्ट पर घायलों की 2 बातें.... मंत्री रवजोत सिंह रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे
हादसे की जानकारी मिलते ही पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा- यह दुखदायक हादसा है। आग की चपेट में आए लोगों को होशियारपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल घायलों या मृतकों की संख्या नहीं बताई जा सकती। होशियारपुर में टैंकर ब्लास्ट की 10 PHOTOS:4KM दूर तक दिखाई दीं लपटें, लोग घरों से भागे; अस्पताल में बेड कम पड़े हादसे से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिएनीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....
Click here to
Read more