प्रॉपर्टी डीलर को कैसे मारा, नर्स मां-बेटे ने बताई कहानी:घर से गायब हुए थे ₹7 लाख, कुकर मार मर्डर किया; दोस्त की कार से ठिकाने लगाया
12 hours ago

हरियाणा के फरीदाबाद के प्रॉपर्टी डीलर हरबीर मलिक मर्डर केस का खुलासा हो चुका है। हत्या के आरोप में उसकी नर्स पत्नी संगीता और बेटे साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुकर से सिर पर वार कर हरवीर की हत्या की गई थी। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने हत्या के पीछे की जो वजह पुलिस को बताई, वह चौंका देने वाली है। पुलिस के मुताबिक, मां-बेटे ने घर में रखे 7 लाख रुपए अपने मौज-मस्ती के लिए उड़ा दिए थे। जब इसका पता हरवीर को लगा तो उसने पैसे का हिसाब मांगा तो दोनों ने कह दिया कि हमें क्या पता। इस पर हरवीर ने काफी झगड़ा किया। यहां तक उसने दोनों को घर से बाहर निकालकर दरवाजा बंद कर लिया था। यहां तक धमकी दे दी थी कि घर में घुस मत जाना। इस पर मां-बेटा परेशान हो गए। इसके बाद दोनों ने उसके मर्डर की प्लानिंग की। दोनों ने कत्ल से लेकर शव को ठिकाने लगाने और पुलिस से बचने का फुलप्रूफ प्लान बनाया था। यह प्लान कामयाब भी हो गया था, लेकिन दोनों से दो बातें ऐसी हो गई, जिनसे पूरे मामले का खुलासा हो गया। क्या था प्लान, कैसे कत्ल को अंजाम दिया, कैसे शव ठिकाने लगाया और कैसे 40 दिन तक पुलिस से बचे रहे? पढ़िए दैनिक भास्कर एप की पूरी रिपोर्ट... पहले जानिए लापता होने और फिर शव मिलने की कहानी... 2 पॉइंट में जानिए कैसे बढ़ा पत्नी और बेटे पर शक अब यहां जानिए पुलिस ने कैसे किया मर्डर का खुलासा... पुलिस ने मां-बेटे को 4 दिन के रिमांड पर लिया
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि हरवीर की पत्नी संगीता और उसके बेटे साहिल को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले को लेकर अभी गहनता से जांच जारी है। जांच में जो भी सामने आएगा ,उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। --------------- प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.... गठरी में मिली प्रॉपर्टी डीलर की डेडबॉडी:पॉलिथीन, चादर-कंबल में लपेटी थी; पत्नी-बेटा हिरासत में, कहा था- फरीदाबाद से नेपाल गए हैं हरियाणा के फरीदाबाद जिले में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई। प्रॉपर्टी डीलर 40 दिन से लापता था। शाम को उसका शव सूरजकुंड थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ आश्रम से लगभग 300 मीटर दूर जंगलों में एक पुलिया के नीचे से बरामद हुआ। (पूरी खबर पढ़ें)
Click here to
Read more