'प्रियंका गांधी ने अपनी टीशर्ट पर मेरी फोटो कैसे लगाई':मिंता देवी बोलीं- केस दर्ज होना चाहिए; इतने फोन आ रहे हैं कि परेशान हो गई हूं
20 hours ago

छपरा की रहने वाली मिंता देवी इन दिनों एक अजीब विवाद में फंस गई हैं। उनके वोटर-ID में जन्म साल 1900 दर्ज है। इससे कागजों में उनकी उम्र 124 साल हो गई है। चुनाव आयोग ने उन्हें पहली बार वोट डालने वालों की सूची में शामिल किया है। वोटर लिस्ट में मिंता देवी की गलत उम्र को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और अन्य विपक्षी सांसदों ने संसद भवन में प्रदर्शन किया। उन्होंने मिंता देवी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर विरोध जताया। अब अपनी फोटो वाली टीशर्ट पर मिंता देवी ने आपत्ति जताई है। दैनिक भास्कर से बातचीत में मिंता देवी और उनके पति धनंजय कुमार सिंह ने कहा, 'हमारी फोटो पर राजनीति की जा रही है। मेरे बिना परमिशन मेरी फोटो का इस्तेमाल किया गया है। प्रियंका गांधी पर केस होना चाहिए। चुनाव आयोग को वोटर-ID में हुई गलती सुधारनी चाहिए। बच्चों की पढ़ाई के लिए शहर में बसे मिंता देवी अपने पति के साथ छपरा में किराए के मकान में रहती हैं। उनके पति ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मिंता देवी ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए गांव अरजानीपुर छोड़कर शहर में रह रही है। सामान्य जीवन जी रही मिंता देवी अब राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गई हैं। प्रियंका गांधी के टीशर्ट पहनने पर किया विरोध दरअसल, संसद में प्रियंका गांधी अपने अन्य सांसदों के साथ मिंता देवी के नाम का टीशर्ट पहनकर SIR का विरोध कर रही थीं। इसके बाद सीवान के हसनपुरा थाना क्षेत्र के अरजानीपुर गांव निवासी धनंजय सिंह की पत्नी मिंता देवी सुर्खियों में आ गई। उनके वोटर-ID में जन्म तिथि 1900 दर्ज है। यानी कागजों में उनकी उम्र 124 साल हो गई है। हैरानी की बात यह है कि चुनाव आयोग ने इस महिला को फर्स्ट टाइम वोटर लिस्ट में जगह दी है। जैसे ही यह मामला सामने आया, राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई और विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का नया मुद्दा मिल गया। बुधवार को दौरान दैनिक भास्कर से मिंता देवी और उनके पति धनंजय कुमार सिंह ने बात की। सवाल: वोटर ID कार्ड में आपका उम्र 124 वर्ष है, यह कैसे हुआ?
जवाब: यह गलती कहां से और कैसे हुई है, यह मैं नहीं बता सकती हूं। हमने अपना वोटर कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड दिया था। आधार कार्ड में मेरा जन्म वर्ष 1990 है, जबकि वोटर कार्ड पर 1900 हो गया है। यह गलती जहां से भी हुई है, उस गलती करने वाले को सजा मिले। जो लोग बवाल कर रहे हैं, उन्हें सुधार करवाना चाहिए ताकि कोई परेशानी नहीं हो। आप सामने से प्रत्यक्ष मेरा उम्र देख रहे हैं। सवाल: ID कार्ड में हुई गड़बड़ी का आपको कैसे पता चला?
जवाब: मेरा वोटर-ID कार्ड एक महीना पहले आया है। मैंने बिना देखे रख दिया था। एक हफ्ता पहले किसी काम से ID कार्ड निकाली। इस दौरान गड़बड़ी की अफवाह सुनकर मैं अपने आधार कार्ड से इसे मैच की तो बहुत अंतर मिला। आधार कार्ड में मेरा डेट ऑफ बर्थ 1990 है, लेकिन जो वोटर कार्ड आया है उसमें जन्म तिथि 1900 लिखा है। अब इससे तो कोई काम नहीं कर सकती। सवाल: क्या ये वोटर आईडी आपका पहला है?
जवाब: शादी से पहले से लेकर शादी के बाद तक मैं कभी वोट नहीं दी हूं। पहली बार मेरा वोटर-ID बना है। उसमें भी बड़ी गलती हो गई है। सवाल: चुनाव आयोग ने SIR करवाया है,क्या आपके यहां कोई BLO आया था?
जवाब: मेरे घर अभी तक कोई नहीं आया है। सिर्फ मीडिया का आना जाना लगा हुआ है। पहले भी कोई BLO नहीं आया था। सवाल: 124 वर्ष उम्र की वजह से चर्चित होने के बाद क्या परेशानी हो रही है?
जवाब: मुझे परेशानी कम हो रही है, लेकिन मेरे पति को ज्यादा परेशानी हो रही है। वो बिजनेसमैन है। घर पर रहेंगे तो हम लोगों का भरण पोषण कैसे होगा। मेरे पति के फोन पर लगातार फोन आ रहे हैं। जिससे वह परेशान है। जिसके भी वजह से ये गलती हुई है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। वोटर आईडी में उम्र गलत होने के बाद एकाएक मैं सुर्खियों में आ गई। जिसके बाद अधिकारी से लेकर मीडिया सबका बार-बार फोन आ रहा है। लोगों के फोन से मेरे पति काफी परेशान हो गए हैं। वो काम पर नहीं जा पा रहे हैं। मेरे परिवार के एकमात्र कमाने वाले मेरे पति के घर पर बैठ जाने से हमारा काफी नुकसान हो रहा है। सवाल: वोटर लिस्ट के लिए कहां आवेदन किए थे?
जवाब. मैं पति के फोन से ऑनलाइन आवेदन की थी। सवाल: कैसे पता चला कि पत्नी का उम्र 124 साल कर दिया गया है?
जवाब. मेरे पास अचानक से लोगों के फोन आने शुरू हो गए। इसके बाद जब हमने चेक किया तो वोटर आईडी में डेट ऑफ बर्थ गलत लिखा मिला। मुझे ये तो नहीं पता कि इहींसमें किसकी गलती है, लेकिन जल्द से जल्द इसका सुधार किया जाए। इससे मुझे बहुत परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि मेरे घर कभी BLO नहीं आए। गांव में कोई अधिकारी आते भी है, तो एक जगह बैठकर गांव के सभी लोग को बुलाकर वहीं काम करते है। सवाल: प्रियंका गांधी आपकी पत्नी के फोटो का टीशर्ट पहनकर विरोध कर रही?
जवाब: वो कौन होती है मेरी पत्नी के फोटो का टीशर्ट पहनने वाली। अगर गलती हुआ है तो उसे सुधार करवाना चाहिए, न की इस पर राजनीति करनी चाहिए। इस मामले में जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। -------------------------- ये भी पढ़ें बिहार में फर्स्ट टाइम वोटर की उम्र 124 साल:DOB 1990 की जगह 1900; संसद के बाहर मिंता देवी की फोटो वाली टीशर्ट पहनकर प्रदर्शन बिहार की महिला वोटर मिंता देवी सुर्खियों में हैं। दिल्ली में संसद के बाहर प्रियंका गांधी से लेकर विपक्ष के कई बड़े नेता उनके नाम और फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं 35 साल की मिंता देवी की उम्र वोटर कार्ड में 124 साल बताने पर वो और उनका परिवार परेशान हैं। दरअसल, वोटर लिस्ट रिवीजन में हुई गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें
Click here to
Read more